2 नबम्बर को खड़े ट्रक में दबंगों ने की थी तोड़ फोड़ दबंग नशे की हालत में अक्सर करते हैं ट्रक बालो से झगड़ा

2 नबम्बर को खड़े ट्रक में दबंगों ने की थी तोड़ फोड़


दबंग नशे की हालत में अक्सर करते हैं ट्रक बालो से झगड़ा मुहम्मदाबाद।डकोर छेत्र के अंतर्गत ग्राम मुहम्मदाबाद में 2 नबम्बर को रात्रि 8:00 बजे के लगभग  नशे की हालत में अशोक कुमार गुप्ता के पेट्रोल पंप पर खड़े 10 टायर ट्रक यूपी 92T 7082 में गांव के ही अतुल पुत्र पन्नालाल व उसका बड़ा भाई दीपू  पुत्र पन्नालाल ने गाड़ी की तोड़फोड़ कर दी और  गाड़ी में रखी जरूरी कागजात लेकर भाग गए जब इसकी सूचना डकोर कोतवाली पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और जांच का आश्वासन दिया जब ट्रक मालिक को पता चला कि गांव के ही अतुल पुत्र पन्नालाल और उसका भाई दीपू पुत्र पन्नालाल ने तोड़फोड़ की  तो पीड़ित ने  डकोर कोतवाल को बताया पीड़ित के सूचना देने पर पुलिस ने अतुल पुत्र पन्नालाल की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई मगर उसके बड़े भाई दीपू के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। दबंग व परिवार वाले पीड़ित को  आये दिन धमकी दे रहे हैं उनका कहना है कि अगर मामला खत्म नहीं किया तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा 2 नबम्बर की हुई घटना में  डकोर कोतवाल ने दीपू  को थाने में बुलाकर जुर्म कबूल करवाया था पुलिस ने दबंग के ऊपर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई दबंग  प्रार्थी को आये दिन धमका रहे हैं पुलिस कार्रवाई करने में लापरवाही करते नजर आ रही है दबंग कभी भी कोई  बड़ी घटना का अंजाम दे सकते हैं इन दबंगों ने 30 अक्टूबर को  ही गांव के कुछ लोगों से मारपीट व गाली-गलौज की थी  ग्रामीण जब इसकी शिकायत घरवालों से करने आए तो परिवार वालों ने बेइज्जत करके भगा दिया फिर डकोर थाने जाकर तहरीर दी थी। पीड़ित का कहना है कि 20 दिन के बाद ही दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई इसीलिये दबंगो के हौसले बुलंद हैं क्या  पुलिस कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रही है पीड़ित का कहना है कि अगर दो दिन में कार्यवाही नही होती है तो इसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय से करेंगे।