अभी-अभी : अमित शाह बोले-भारत का एक भी जवान शहीद हुआ तो हम दुश्मन के 10 सैनिक मारेंग
New Delhi : हरियाणा के साथ महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही अन्य दलों के शीर्ष नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी के चलते गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के सांगली पहुंचे।
यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बहाने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत को दो देश से मुक्ति मिल गई है। राहुल को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा, 'राहुल जी कहते हैं कि खून की नदियां बहेंगी, लेकिन अब पूरा कश्मीर शांत है।'
सांगली में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां की जमीन पशु मेले के लिए जानी जाती है। उन्होंने नाना पाटिल को भी प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले का कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध किया था, लेकिन इस मुद्दे पर आज पूरी दुनिया भारत के साथ है। उन्होंने कहा, 'राहुल जी कहते हैं कि खून की नदियां बहेंगी, लेकिन पूरा कश्मीर शांत है। पूरी दुनिया अनुच्छेद 370 के मसले पर भारत के साथ है। वहीं, पाकिस्तान अकेला पड़ गया है।'
उन्होंने कहा कि हमारा एक भी जवान शहीद हुआ तो अब हम 10 मारेंगे। अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी विपक्ष में आए हैं, लेकिन हम (बीजेपी) पूरा जीवन विपक्ष में रहे हैं। वर्ष 1971 के युद्ध के बाद इंदिरा गांधी को बधाई देने वाले पहले नेता अटल बिहारी वाजपेयी थी। उन्होंने कहा, 'राहुल जी अगर गाली देना है तो मुझे दीजिए, मोदी जी को दीजिए, लेकिन भारत माता के टुकड़े मत कीजिए।'