भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी व परियोजना निदेशक ने इंजीनियर टीम के साथ फोर लेन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

*भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी व परियोजना निदेशक ने इंजीनियर टीम के साथ फोर लेन निर्माण कार्य का किया निरीक्ष*


*क्षेत्रीय अधिकारी व परियोजना निदेशक ने निर्माण कम्पनी मित्तल को फरवरी माह तक निर्माण कार्य पूरा किये जाने के दिये निर्देश

*कालपी ( जालौन 
*भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश ईस्ट  अब्दुल बासित और महाप्रबंधक, परियोजना निदेशक पुरुषोत्तम लाल चौधरी ने टीम लीडर राकेश मिश्रा व डी.एन तिवारी, एन गणेशन के साथ फोरलेन निर्माण कार्य का मौके पर पंहुच कर निरीक्षण किया ! तथा  क्षेत्रीय अधिकारी बासी  ने निर्माण एजेंसी मित्तल रिशु जेवी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह को फोरलेन  निर्माण कार्य को फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए है ! इसके अलावा  आईआरसी के मानकों को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य करने के भी निर्देश दिये है ! इसके बाद उन्होंने मुन्ना फुल पावर चौराहे पर पंहुच कर वहा  वन रहे  फ्लाईओवर पर 6  garder का कास्टिंग होना वताया तथा गार्डर को जनवरी 20 तक कंप्लीट किये जाने के निर्देश दिये है ! क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने परियोजना को प्रतिदिन हो रहे प्रोग्रेस को मानिटरिंग के लिए निर्देशित किया और साथ इसकी एक रिपोर्ट लखनऊ कार्यालय में जमा करें ताकि परियोजना को समय से पूरा किया जा सके*! *मौके पर फोरलेन प्राधिकरण व मित्तल कम्पनी के लोग मौजूद रहे*
---------------------------------------------
*फोटो-फोरलेन प्राधिकरण के अधिकारी निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए*