दमाद की हत्या करने वाले पिता व पुत्र पकड़े
गिरफ्तारी पर तीन-तीन हजार का इनाम था घोषि
ग्वालियर दामाद की जहर खिलाकर हत्या करने वाले बाप बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी पर तीन तीन हजार का नाम घोषित था म.ामले में आरोपी अभी फरार हैं
मुरार थाना टीआई अमित सिंह भदोरिया ने बताया काशीपुरा में रहने वाले करतार सिंह पाल की बेटी की शादी सागर यादव से हुई थी सागर यादव आए दिन ससुराल में आकर हंगामा करता था. इससे परेशान होकर करतार और उसके परिजनों ने उसको एक दिन जहर दे दिया इसके चलते उसकी मौत हो गई मामले के खुलासे के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया पुलिस अधीक्षक ने आरोपयो ी की गिरफ्तारी पर तीन-तीन हजार का नाम घोषित किया था इसके बाद आज सुबह मुरार पुलिस ने आरोपी करतार व उसके बेटे राघवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.