ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट बॉडी एसोसिएशन द्वारा 23वीं संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजन में सम्मिलित हुआ।
ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट बॉडी एसोसिएशन द्वारा 23वीं संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजन में सम्मिलित हुआ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता श्री इब्राहिम पठान जी, श्री शिववीर सिंह भदौरिया जी, अध्यक्ष - ग्वालियर डि. बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन, श्री ज़हीर खां पठान जी, संरक्षक - ग्वालियर डि. बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन, श्री इमरान खान जी, सचिव - ग्वालियर डि. बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन, श्री सलाम पठान जी , संचालक - ग्वालियर डि. बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एवं श्री गजेंद्र तिवारी जी, कोषाध्यक्ष- ग्वालियर डि. बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन भी मौजूद थे।
देर रात तक चली स्पर्धा में बॉडी बिल्डर श्री फ़िरोज़ खान ने चैंपियन ऑफ़ चैंपियन की ट्रॉफी पर जीत हासिल की , एवं बंटी खान ने बेस्ट पोसर व साकिर खान ने बेस्ट मस्कुलर का ख़िताब हासिल किया।