ग्वालियर मध्य प्रदेश से सबसे बड़ी खबर तथाकथित पुजारी और क्षेत्रीय बदमाश मंदिर की जमीन पर कब्जा कर पुलिस के संरक्षण में करा रहे थे बोरिंग*

*तथाकथित पुजारी और क्षेत्रीय बदमाश मंदिर की जमीन पर कब्जा कर पुलिस के संरक्षण में करा रहे थे बोरिंग*लक्ष्मी बाई कॉलोनी में आज मंगलवार के दिन गंगा दास की शाला की विवादित भूमि पर पुनः बोरिंग कराने का प्रयास किया गया, जब क्षेत्रवासियों ने इसका विरोध किया तब पुलिस ने वहां आकर क्षेत्रवासियों के साथ अभद्रता से बातचीत करते हुए, भू माफियाओं का समर्थन किया... मीडिया के वहां पहुंचने पर वे सभी लोग पुलिस वालों सहित बात को पलटते हुए नजर आए और आनन-फानन में बोरिंग की मशीन को वहां से हटाया गया..
गौरतलब है कि इस तरह की कोशिश भू माफियाओं द्वारा पूर्व में भी की जा चुकी है,, तथाकथित महंत जिन्हें उनके गुर्गे शाला का ट्रस्टी कहते हैं,, जबकि इस ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जिलाधीश महोदय हैं और उनके द्वारा एसडीएम झांसी रोड को इस ट्रस्ट का ट्रस्टी या कहें कि केयरटेकर नियुक्त किया गया है...
इन सभी नियमों और अधिकारियों के आदेश को ताक पर रखते हुए इस तरह की गैरकानूनी कोशिशें लगातार वहां जारी हैं, *सूत्रों की मानें तो शाला की खाली पड़ी जमीन पर मंदिर के महंत के भाई द्वारा गेस्ट हाउस बनाने का प्लान है इसी के चलते वहां बोरिंग जैसी अन्य व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं* और रेस्टोरेंट पहले से ही संचालित किए जा रहे हैं.. क्या भगवा वस्त्र धारण करने से आपको सभी अधिकार कानूनी या गैरकानूनी तौर पर प्राप्त हो जाते है?? ऐसे तथाकथित महंतों द्वारा जमीनों पर अवैध रूप से कब्जे आम बात होती जा रही है, समझने की बात है कि आखिर क्यों शासन और प्रशासन इस बात पर सिर्फ मौन ही नहीं है बल्कि ऐसे असामाजिक तत्वों का समर्थन भी करता कई जगह पर नजर आता है...