कांग्रेस पार्टी एवं सिंधिया परिवार की लिए अंतिम सांस तक कार्य करता रहूंगा  :मितेंद्र दर्शन सिंह

कांग्रेस पार्टी एवं सिंधिया परिवार की लिए अंतिम सांस तक कार्य करता रहूंगा रहूंगा  :मितेंद्र दर्शन सिं
आज दिनांक 28 नवंबर को श्रीमंत  माधवराव सिंधिया कांग्रेस भवन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ दर्शन सिंह एडवोकेट जी जी की तृतीय पुण्यतिथि का श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें शहर के सैकड़ों  की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा
 श्रद्धांजलि सभा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा शर्मा जी ने कहा कि स्वर्गीय डॉक्टर दर्शन सिंह एडवोकेट जी ने ने एडवोकेट जी ने दर्शन सिंह एडवोकेट जी ने ने एडवोकेट जी ने जो संघर्ष किया था उसी का परिणाम था कि कांग्रेस इस  समय सरकार में आई और हम सभी का दायित्व बनता है उनके द्वारा किए गए संघर्ष एवं उनके  बनाए गए संगठन को आगे संगठन को आगे निरंतर गति प्रदान करने के लिए संकल्प लेना चाहिए उनहोंने 1983,84से निरंतर हम सबने पार्टी के लिए साथ साथ काम किया है मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं
पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल जी ने कहा कि दर्शन सिंह जी ने हमेशा दिन हो या रात हो कांग्रेस पार्टी एवं सिंधिया परिवार के लिए हमेशा तत्पर रहते थे दर्शन सिंह अभी तक के जिला अध्यक्षों में  दर्शन सिंह  उनमें से एक थे  जो हमेशा  मेरे साथ खड़े रहते थे जिला अध्यक्ष  होते हुए भी भी उन्होंने कभी यह महसूस नहीं कराया महसूस नहीं कराया कि वह मेरे लिए जिलाध्यक्ष है है है वह हमेशा मेरे को अपना बड़े भाई के रूम में  मानते थे 
 मितेंद्र दर्शन सिंह ने अपने पिताजी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अपने पिता के दिखाए गए मार्ग पर चलकर  सेवा करने का संकल्प लेता हूं एवं कांग्रेस पार्टी एवं सिंधिया परिवार के लिए कार्य करता रहूंगा अंतिम समय तक मेरे शरीर की एक एक बूंद खून की कांग्रेस पार्टी सिंधिया परिवार के लिए है जिस प्रकार से मेरे पिता ने आप लोगों की दिल में जगह बनाई थी मैं भी उनकी तरह  आप सबके लिए कार्य करता रहूंगा और अपने जीवन को धन्य मानूंगा आप सबका साथ मुझे इसी प्रकार मिलता रहेगा आज आपने इस श्रधांजलि सभा में आकर दिखा दिया कि आप मेरे पिता जी कितना चाहते थे 
संचालित कांग्रेस के बरिष्ठ नेता बाल खांडे जी ने किया


श्रधांजलि सभा में भजन कीर्तन के लिए वृंदावन धाम से  पधारे में  पंडित अतुल कौशल जी महाराज ने दर्शन सिंह की पुण्यतिथि में भजन गाते हुए  चिट्ठी न कोई संदेश ना जाने कौन सा देश जहां तुम चले गए की लाइनों पर पर पूरे सभागार में लोगों रुला दिया
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र शर्मा  आशीष प्रताप राठौर  महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश कौरव अमर सिंह माहौर  ग्वालियर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह भदोरिया  शहर जिला कांग्रेस कमेटी संगठन महामंत्री लतीफ खान मल्लू  उपनेता पार्षद चतुरभुज धनोलया  ब्लॉक अध्यक्ष सुनील श्रीवास पप्पू पप्पू पप्पू ब्लॉक सतेंद्र शर्मा ब्लॉक लोकेंद्र सिंह बघेल  विनोदी जैन संतोष शर्मा सरोज मिश्रा  आनंद शर्मा केदार सिंह करार जिला सचिव कुलदीप कौरव रमेश पाल रघुराज सिंह राजपूत नवल गुप्ता मोहित जाट  अरविंद चौहान राम सुंदर सिंह रामू  प्रमोद पांडे  कुसुम शर्मा  श्रीमती मिथिलेश यादव श्रीमती शशि तोमर महादेव अपोरिया पंकज शर्मा  हेवरन कंसाना अहवरन सिंह यादव कुटटा  पहलवान रमेश यादव दशरथ सिंह गुर्जर रामेश्वर सिंह गुर्जर दिनेश भदोरिया  नगरपाल आर राधे परिहार पप्पू यादव रमेश राजपूत उमा शंकर सोनी सोनी तरुण यादव लाला गुप्ता मोहन गोयल प्रेम सिंह कौरव समीर खान डॉक्टर नरेश देव शिवराज यादव ऋषभ भदोरिया धर्मेंद्र शर्मा महेंद्र शर्मा  संदीप यादव  राजेंद्र यादव अंकित शर्मा श्रीमती गीता गुप्ता उषा चौहान संदीप यादव भीम यादव श्री कृष्ण गुर्जर  मुरारीलाल ओझा मुकेश गुर्जर नरेश रजक ऋषि गुर्जर भदोरिया विकास शर्मा अमन पारेख प्रमोद कौरव दिनेश जैन मनोज सेन सौरव जैन दाऊ मुदगल सतेंद्र जाट महेंद्र शर्मा  सतदेवेंद्र यादव चंद्रजीत यादव लोकेन्द्र फागुना विककी जखोदिय 


वही दक्षिण विधानसभा में अरविंद चौहान ने सनेह धारा बालिका आश्रम नई सडक क्षेत्र में श्रधांजलि अर्पित करती हुई करते हुए बालिकाओं को भोजन कराय