मीट की दुकान पर लगभग दो कुंटल गोमांस पकड़े जाने की सूचना
हरदोई शाहबाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह खेडाबीबीजयी में एक मीट की दुकान पर लगभग दो कुंटल गोमांस पकड़ा। इस दौरान कारोबारी ने विहिप कार्यकर्ताओं से अभद्रता भी की। और मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग गोमांस अपने कब्जे में ले लिया है। विश्व हिंदू परिषद के नेता हर्षदीप मिश्र के नेतृत्व में बब्लू, प्रमोद, शिवपूजन राठौर, सोनपाल आदि ने निगरानी करके खेडाबीबीजयी स्थित रईस मीट शॉप पर गोश्त ले जाते एक युवक को पकड़ा। दुकान मालिक रईस की विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प भी हुई और अभद्रता भी की। रईस ने विहिप कार्यकर्ता का मोबाइल भी छीना। पुलिस को सूचना देने के बाद र ईस सहित कई कारोबारी मौके से फरार हो गए । सूचना पाकर सीओ उमाशंकर सिंह, उप निरीक्षक नेपाल सिंह, चौकी इंचार्ज अनिल कुमार फोर्स बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोमांस को अपने कब्जे में ले लिया। कार्यकर्ताओं की सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार ने मीट को गोमांस बताया। मीट कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।