निर्माण मजदूरों के लिए हरौला लेबर चौक पर श्रम विभाग ने लगाया कैंप 

निर्माण मजदूरों के लिए हरौला लेबर चौक पर श्रम विभाग ने लगाया कैंप


नोएडा, भवन निर्माण क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के पंजीयन और योजनाओं के लाभ देने के लिए श्रम विभाग द्वारा हरौला लेबर चौक सेक्टर 5 नोएडा पर 27 नवंबर 2019 को प्रातः 8:00 बजे से कैंप का आयोजन किया गया कैंप में श्रम विभाग के अधिकारी श्री डॉक्टर संजय कुमार लाल व सुरेंद्र राकेश एवं  सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा,  महासचिव रामसागर, भवन निर्माण कर्मकार यूनियन के नेता रमाकांत ने कैंप में आए मजदूरों को संबोधित करते हुए भवन निर्माण कल्याण बोर्ड श्रम विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं और उसके माध्यम से मिल रहे लाभों को रेखांकित किया और मजदूरों से अपील किया कि जिसका लेबर कार्ड नहीं बना है वह अपना प॓जीयन जरूर करवाएं और योजनाओं के लाभ प्राप्त करें।