पुलिस द्वारा चलाये गये वाहन चैकिंग अभियान मे दर्जनो बाहनो को चैक किया तथा 25000 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया*

*पुलिस द्वारा चलाये गये वाहन चैकिंग अभियान मे दर्जनो बाहनो को चैक किया तथा 25000 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया


*वरिष्ठ उपनिरीक्षक ए.के.सिंह की अगुवाई मे पुलिस ने अनेक स्थानो पर चलाया वाहन चैकिंग अभियान

*कालपी ( जालौन ) कोतवाली प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक ए.के.सिंह की अगुवाई मे निम्न स्थानो पर पुलिस द्वारा चलाये गये वाहन चैकिंग अभियान मे तीन दर्जन से अधिक वाहनों को चैक किया गया ! जिनसे 25000 हजार रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया तथा पांच वाहनो का चालान किया गया है*!
      *कोतवाली प्रभारी व वरिष्ठ उपनिरीक्षक आनन्द कुमार सिंह की मौजूदगी मे गुरुवार को पुलिस द्वारा निम्न स्थानो पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमे कई दर्जन वाहनो को चैक किया गया जिनके पास हैलमिट व कागज न पाये जाने पर 30 चालानी किये गये जिनसे 25000 हजार रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया तथा पांच वाहनो का चालान किया गया है ! वाहन चैकिंग अभियान मे उपनिरीक्षक सुनील कुमार सैनी, मुहम्मद आरिफ, अशोक कुमार,शील बन्त सिंह,व पुलिस जवान मौजूद रहे ! सभी ने वाहनो चालको को हैलमेट, व सीट बेल्ट पहनने की हिदायत दी ! जिससे दुर्घटना को रोका जा सके*!
---------------------------------------------
*फोटो-पुलिस यमुना पुल समीप वाहन चैकिंग करती हुई