*पुलिस ने बाहन चैकिंग अभियान मे एक दर्जन दोपहिया वाहन का किया चालन तथा 7 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला
----------------------------------------------
*कालपी ( जालौन ) नगर के टरननगंज चौराहे पर कालपी पुलिस ने दो पहिया बाहनो का चैकिग अभियान चलाया जिसमे एक दर्जन बाहनो मे हैलमेट व कागज न पाये जाने पर चालान किया तथा उनसे सात हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया है*!
*कोतवाल मानिक चन्द्र पटेल की मौजूदगी मे कालपी पुलिस ने टरननगंज बाजार में इलाहाबाद बैंक मण्डी शाखा के सामने रोड पर दो पहिया बाहन चैकिग अभियान चलाया जिसमे एक दर्जन बाहनो के पास हैलमेट व कागज न पाये जाने पर चालन किया जिनसे सात हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया है! चैकिंग अभियान मे टरननगंज पुलिस चौकी इंचार्ज रामजी द्विवेदी, उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार ,अशोक कुमार व सुनील कुमार सैनी व पुलिस जवान मौजूद रहे*!
------------------------------------;--------
*फोटो-पुलिस वाहन चैक करती हुई
------------------------------------------;--
कालपी