सेवा में, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
लखनऊ
विषय पाण्डेयगंज पुलिस चौकी के बगल में अन्नपूर्णा ट्रेडर्स के मालिकों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके व्यवसायिक बड़ी दुकान का अनाधिकृत निर्माण रुकवाने व प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित विधिक आवश्यक कार्यवाही करने हेतु।
महोदय, विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी स्वतंत्र प्रिय पुत्र श्री बराती लाल निवासी 532क 184 पाण्डेय टोला, अलीगंज, लखनऊ का है और पेशे से पत्रकार है।
प्रार्थी ने पूर्व में आपके पुलिस विभाग लखनऊ के थाना वजीरगंज के अंतर्गत स्थित पाण्डेयगंज पुलिस चौकी के ठीक बगल में अन्नपूर्णा ट्रेडर्स के मालिकों के द्वारा सरकारी जमीन को कब्ज़ा करके अवैध निर्माण करवाया जा रहा है की सूचना माननीय मुख्यमंत्री जी के जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से भेजी थी, किन्तु शिकायत पर उचित कार्यवाही नही की गई कोतवाली वजीरगंज द्वारा मेरी शिकायती प्रार्थना पत्र पर जाँच निष्पक्ष नही की और मेरी शिकायत पर स्थानीय पुलिस असरदार व्यापारियों के प्रभाव व रसूख़ के आगे नतमस्तक हो गई और मेरी शिकायत करने के बाद भी पुलिस की विभागीय लापरवाही के कारण अन्नपूर्णा ट्रेडर्स के मालिकों के द्वारा बिना किसी डर व दबाव के लगातार अपना अनाधिकृत निर्माण कार्य जारी रखा और आज शिकायत करते समय भी जारी है अनाधिकृत निर्माण।
लोक निर्माण विभाग,लखनऊ से शिकायत करने पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 04 11 2019 को मेरी शिकायत पर आख्या लगाई है जिसमे की स्पष्ट है कि सार्वजनिक सड़क पर पाण्डेयगंज गल्लामंडी के व्यापारियों के द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया जाता है।तथा पाण्डेयगंज के स्थानीय व्यापारियों द्वारा डिवाइडर निर्माण के कार्य मे निरंतर बाधा उत्पन्न की गयी। तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा मेरी शिकायती पत्र पर मकान संख्या 215 126 अन्नपूर्णा ट्रेडर्स , पाण्डेयगंज पुलिस चौकी के बगल में सुभाष मार्ग , थाना वजीरगंज, लखनऊ में अन्नपूर्णा ट्रेडर्स के मालिकों द्वारा अनाधिकृत निर्माण कार्य किये जाने के संबंध में उक्त के क्रम में ज़ोन 6 के छेत्रिय अभियंताओं द्वारा स्थल निरीक्षण के उपरान्त अवगत कराया गया है कि उक्त अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 यथासंशोधित 1997 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर दी गई है।
गौरतलब हो कि उपरोक्त सरकारी विभागी द्वारा कारवाही होने के बाद भी अन्नपूर्णा ट्रेडर्स के मालिकों द्वारा अपनी दबंगई व रसूख़ के बल पर आज भी अनाधिकृत निर्माण कार्य जारी है और वजीरगंज पुलिस को अपने प्रभाव में ले रखा है।
अतः आप श्रीमान जी से निवेदन है कि अन्नपूर्णा ट्रेडर्स के मालिकों द्वारा व्यवसायिक अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवा कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने की कृपा करें।
दिनांक
26 11 2019
दिन सोमवार
प्रार्थी
स्वतंत्र प्रिय
पुत्र श्री बराती लाल
532क 184 पाण्डेय टोला अलीगंज लखनऊ।
मोबाइल 9936411100