उत्तराखंड जाट महासभा (रजि) द्वारा प्रस्तावित जाट भवन का शिलान्यास संपन्न--

उत्तराखंड जाट महासभा (रजि) द्वारा प्रस्तावित जाट भवन का शिलान्यास संपन्न----24 नवंबर को सबसे पहले जाट भवन स्थल पर सुबह  10:00 बजे से 11:30 बजे तक आर्य समाज शास्त्री द्वारा हवन किया गया उसके पश्चात जाट भवन शिलान्यास का कार्यक्रम 2:00 बजे से शुरू हुआ


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी मुख्यमंत्री उत्तराखंड, अति विशिष्ट अतिथि  चौधरी बिरेंदर सिंह जी पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ,अति विशिष्ट अतिथि श्री हरीश रावत जी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड व राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुनील उनियाल गामा जी मेयर देहरादून, चौधरी युद्धवीर सिंह राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय जाट महासभा ,श्री एचपी सिंह परिहार राष्ट्रीय अध्यक्ष संयुक्त जाट आरक्षण संघर्ष समिति, चौधरी गौरव टिकैत प्रतिनिधि चौधरी नरेश टिकैत जी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ,श्री भले राम बेनीवाल जी संरक्षक राष्ट्रीय जाट महासंघ ,चौधरी अमन सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय जाट महासभा ,चौधरी मनमोहन सिंह प्रदेश अध्यक्ष जम्मू एंड कश्मीर अखिल भारतीय जाट महासभा पूर्व मेयर जम्मू ,श्रीमती उषा चौधरी प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग उत्तराखंड जाट महासभा मेयर काशीपुर ,शिखा चौधरी प्रदेश अध्यक्ष युवा महिला विंग उत्तराखंड जाट महासभा ,चौधरी अजीत सिंह दर्जा धारी राज्यमंत्री उत्तराखंड सुशील राठी पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड व इंदु बाला जी वरिष्ठ भाजपा नेता कार्यक्रम में उपस्थित हुए


कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विनोद चमोली जी विधायक धर्मपुर व पूर्व मेयर देहरादून द्वारा की गई


जाट भवन शिलान्यास कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी ने जाट भवन के लिए 2500000/- रुपए देने की घोषणा की श्री विनोद चमोली जी ने हर साल 1000000/- रुपए 3 वर्षों तक टोटल 3000000/- की घोषणा की चौधरी वीरेंद्र सिंह जी ने 1000000 /-जाट भवन के लिए देने की घोषणा की  
कार्यक्रम में देहरादून समेत उत्तराखंड 
यूपी दिल्ली राजस्थान हरियाणा जम्मू से आए हुए लोगों ने हर्ष ध्वनि के साथ सभी का धन्यवाद किया 


कार्यक्रम के समापन अवसर पर ओमपाल सिंह राठी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड जाट सभा ने सभी सम्मानित अतिथियों एवं कार्यक्रम मे दूरदराज से आए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया एवं उत्तराखंड जाट महासभा की सभी प्रदेश, जिला व शहर कार्यकारिणी का दिल से आभार व्यक्त किया


कार्यक्रम का संचालन दरियाव सिंह तोमर महासचिव उत्तराखंड जाट महासभा व जसवीर सिंह मलिक (संपादक जाट रत्न पत्रिका) ने संयुक्त रूप से किया


ओमपाल सिंह राठी
 प्रदेश अध्यक्ष 
उत्तराखंड