युवा पीढ़ी नशे से दूर रहेगी तो समाज और परिवार का होगा.विकास ""नशा और युवा पीढ़ी'' विषय पर आयोजित सेमिनार में अतिथि वक्ताओं के विचार
""नशा और युवा पीढ़ी'' विषय पर आयोजित सेमिनार में अतिथि वक्ताओं के विचार
ग्वालियर-- नशा और नशाखोरी युवा पीढ़ी के लिए बहुत ही घातक है.. इससे ना केवल एक परिवार टूटता है बल्कि देश की युवा शक्ति का ह्रास होता है। इसको समाज व परिवार के लोग मिलकर दूर कर सकते हैं ।बच्चों खासकर किशोर वय के बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए माता-पिता की काउंसलिंग और बड़े बुजुर्गों का सानिध्य दिए जाने की आवश्यकता है। यह उद्गार अलख-- सामाजिक एवं जन कल्याण समिति ग्वालियर द्वारा सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सेमिनार में अतिथि वक्ताओं ने व्यक्त किए।
सेमिनार का विषय था'' नशा और युवा पीढ़ी"" कार्यक्रम का आयोजन मध्य निषेध सप्ताह के तहत गांधी जयंती के अवसर पर चल रहे कार्यक्रमों के तहत उपनगर ग्वालियर के रेती फाटक, रमटापुरा में स्थित न्यू एसएस कान्वेंट स्कूल परिसर में किया गया था ..कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में डॉ हरीश आसमानी मौजूद थे . इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ के रूप में एडवोकेट दीपक गुप्ता अरूसिया ,प्रोफेसर राजीव सिंह चौहान ,सामाजिक कार्यकर्ता रवि राठौर,
विद्यालय की शिक्षिका कुसुम शर्मा,, नीतू श्रीवास्तव और अनीशा खान ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।सभी अतिथि वक्ताओं की राय थी कि संयुक्त परिवार प्रथा से बच्चों का लालन-पालन अधिक अच्छे तरीके से हो सकता है । नशा से दूर रहने के लिए शिक्षा और साक्षरता भी उतनी ही जरूरी है जितनी कि परिवार से मिलने वाली नैतिक शिक्षा ।
इस अवसर पर अलख- सामाजिक एवं जन कल्याण समिति ग्वालियर के सचिव जावेद खान ने भी नशा और युवा पीढ़ी विषय पर बोलते हुए कहा कि नशे से होने वाले दुष्परिणामों की कल्पना नहीं की जा सकती ..इसलिए किसी भी तरह का नशा और उसकी बिक्री पर सामाजिक रूप से प्रतिबंध लगाए जाने की आवश्यकता है.. ताकि युवा पीढ़ी इस घातक आदत से दूर रहे ।
संस्था की ओर से इस अवसर पर नशा मुक्ति संकल्प पत्र भी भरवाए गए । रमटा पुरा ,रेती फाटक और तानसेन नगर क्षेत्र में एक नशा मुक्ति रेली का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय निवासियों महिलाओं बुजुर्गों और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।संकल्प पत्र सामाजिक कार्यकर्ता मनीष शर्मा के नेतृत्व में भरवाए गए ।और लोगों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलवाया गया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता जावेद खान ने किया एवं आभार लोकेंद्र शर्मा ने व्यक्त किया..