बड़ी कार्यवाही मध्य प्रदेश के ग्वालियर मे ट्रांसपोर्ट नगर व गिरवाई में दो फैक्टरियों पर छापा, दीवार फांदकर घुसी टीम,

बड़ी कार्यवाही मध्य प्रदेश के ग्वालियर मे ट्रांसपोर्ट नगर व गिरवाई में दो फैक्टरियों पर छापा, दीवार फांदकर घुसी टीम लाखों का तंबाकू-पैकिंग मेटेरियल जब्तसिटी रिपोर्टर |ग्वालियर. तंबाकू के अवैध कारोबार की सूचना पर एंटी माफिया सेल की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर व गिरवाई में...


 

सिटी रिपोर्टर |ग्वालियर. तंबाकू के अवैध कारोबार की सूचना पर एंटी माफिया सेल की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर व गिरवाई में छापा मारा। दोनों ही जगह पर फैक्टरी संचालक टीम के पहुंचने से पहले भाग गए। ट्रांसपोर्ट नगर में सेठ प्रॉडक्ट का ताला तोड़कर टीम अंदर घुसी जबकि गिरवाई में पीछे की दीवार फांदकर पटवारी रिपुदमन सिंह को अंदर भेजा गया। चूंकि मौके पर संचालक नहीं मिले, इसी कारण औषधि निरीक्षकों ने दोनों फैक्टरियां प्रारंभिक जांच के बाद सील कर दीं। यहां लाखों रुपए का तंबाकू-पैकिंग मेटेरियल जब्त किया। वहीं देररात मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अफसरों की बैठक बुलाई। उन्होंने कहा, एंटी माफिया अभियान में आम आदमी को परेशान न किया जाए।