मध्य प्रदेश भोपाल अरेरा कॉलोनी स्थित महर्षि किड्स होम में फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोज
भोपाल: आज दिनांक 17 दिसम्बर को अरेरा कॉलोनी स्थित महर्षि किड्स होम में सोसाइटी ऑफ एमटेग फॉर साइबर एथिक्स, खुलते पंख सोसाइटी एवं मानसरोवर डेंटल कॉलेज के संयुक्त तत्वधान में फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया | बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ साथ क्षेत्र के विभिन्न लोगों द्वारा इस डेंटल चेकअप कैंप का लाभ उठाया गया, जिसमें लगभग 160 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की | मानसरोवर डेंटल कॉलेज की ओर से डॉ. प्रकाश सिंह, डॉ. ज्योति शर्मा एवं डॉ. जोस्लिन जोस ने अभिभावकों को उनके बच्चों के “डेंटल केयर” के बारे में जानकारी दी एवं उन्हें बताया की कम उम्र में बच्चों को किस तरह ब्रशिंग तकनीक अपनाना चाहिए | इस अवसर पर खुलते पंख सोसाइटी से अध्यक्ष श्री अरशद खान, सचिव श्री तारिक खान, एमटेग सोसाइटी से अध्यक्ष श्री अक्षय बाजपेयी, महर्षि किड्स होम के संयुक्त निदेशक श्री सुनील ओखाड़े, महर्षि किड्स होम की प्राचार्या श्रीमति मुस्कान केसवानी एवं अन्य अध्यापिकागण श्रीमति आरती मालवीय, श्रीमति एकता त्रिपाठी एवं श्रीमति पूर्वा तलाती उपस्थित थी |