मध्य प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर पुलिस को एक ओर कामयाबी
गैस एजेंसी के मुनीम से 4.5 लाख रुपए की लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर में पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी की आरोपी बड़गांव और बिजौली के बीच से गुजरेंगे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और रविवार सुबह चार यूपी के जालौन निवासी नवीन पाराशर और धर्मेंद्र राणा को पकड़ लिया। एक आरोपी के घुटने में गोली लगी है। इन बदमाशों ने एक टोल कर्मचारी से 24.20 लाख रुपए लूटे थे। शिवपुरी लिंक रोड पर कैश वैन के गार्ड की हत्या कर 8.29 लाख की लूट लिए थे। इसी के साथ ऐसी एक और वारदात को इन्होंने अंजाम दिया था। पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है।