मध्य प्रदेश ग्वालियर पुलिस को एक बाद एक कामयाबी हजीरा पुलिस ने 2500

मध्य प्रदेश ग्वालियर पुलिस को एक बाद एक कामयाबी हजीरा पुलिस ने 250 रुपये का ईनामी हत्या के प्रयास का का आरोपी सुंदरिया सिकरवार निवासी चंदन पुरा को दबोचा ।  पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीतभसीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पांडे  ,सी एस पी श्री रवि भदौरिया  के निर्देशन में पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर ने मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 26/12/19 को 2500 रुपये का ईनामी हत्या का प्रयास का आरोपी सुंदरिया सिंह सिकरवार पुत्र सुरेश सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी चंदनपुरा  ग्वालियर  को उसके घर चंदनपुरा से दबोचा ।पुलिस ने घर में दबिस तो उसका पालतू खूंखार  कुत्ता पुलिस के पीछे पड़ा तो पुलिस ने पहिले कुत्ता को काबू में किया । उसके घर वाले बोले सुंदरिया घर पर नहीं है  जब पुलिस ने घर के चप्पे चप्पे की तलाशी ली तो सुंदरिया घर की किचिन में छिपा मिला जिसे पुलिस ने दबोच लिया  ।आरोपी सुंदरिया ने बताया कि वह वारदात कर हड़बद गुजरात भाग गया था और मजदूरी करता था । आरोपी सुंदरिया सिकरवार ने अपने भाई मान सिंह सिकरवार व साथी कुट्टन उर्फ जगदीश भदौरिया ,जयवीर भदौरिया , निवासी गण रेशम मील के साथ दिनांक 1/5/19 को श्याम मंदिर के सामने हजीरा रोड पर फरियादी अमित उर्फ पंडा व नंदी उर्फ दिनेश तोमर निवासी  चंदनपुरा ग्वालियर को जान से मारने की नियत से पिस्टलों से गोली मारकर घायल किया था। पुलिस थाना हजीरा के अपराध क्रमांक180/19धारा 307,341 ,294 34IPC  वांटेड था  । आरोपी मान सिंह सिकरवार  व कुट्टन उर्फ जगदीश भदौरिया को पूर्व में हजीरा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है । यह शातिर आदतन अपराधी है  व इसके विरुद्ध थाना बहोड़ापुर में भी शराब तश्करी का केस दर्ज है ।अभी  2500 रुपए का ईनामी बदमाश जयवीर सिंह भदौरिया निवासी रेशम मील ग्वालियर इस प्रकरण में घटना दिनांक से  फरार हैं ।आरोपी की गिरफ्तारी में  टी आई आलोक सिंह परिहार ,एसआई अभिलाख सिंह तोमर ,प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ,आरक्षक जनक सिंह  ,अमित सिंह राजावत , लेखराज गुर्जर व शिव सिंह गुर्जर की मुख्य भूमिका रही ।