मध्य प्रदेश जिला भिण्ड मालनपुर उद्योग विभाग और राजस्व अधिकारियों ने संयुक्त कार्यवाही कर हटवाया अतिक्रमण ग्रीन बेल्ट की भूमि कराई खाली

मध्य प्रदेश जिला भिण्ड मालनपुर उद्योग विभाग और राजस्व अधिकारियों ने संयुक्त कार्यवाही कर हटवाया अतिक्रमण
ग्रीन बेल्ट की भूमि कराई खाल

*मालनपुर*/ प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी माफिया विरोधी अभियान का असर औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में भी देखने को मिला सोमवार को उद्योग विभाग और राजस्व अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई कर भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग विभाग की खाली पड़ी ग्रीन बेल्ट की भूमि पर लंबे समय से तमाम लोगों ने कब्जा कर ढाबे, होटल, ठेले, गुमटी ,लगाकर अतिक्रमण कर लिया था कुछ लोगों ने ग्रीन बेल्ट की भूमि पर रेत, गिट्टी, ईट, पत्थर ,के फड़ खोल रखे थे जिसकी शिकायत उद्योग विभाग  और राजस्व विभाग के अधिकारियों के पास पहुंच रही थी उद्योग विभाग ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर भूमि खाली कराने के निर्देश दिए थे लेकिन अतिक्रमण कारी राजनैतिक रसूख और बाहुबल का प्रयोग कर जबरन जमीन पर कब्जा जमा रखा था लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी माफिया विरोधी अभियान के चलते एनएच 92 के किनारे कैडबरी के सामने से लेकर मालनपुर जैन मंदिर तक सभी के अतिक्रमण हटवाए शाम तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलती रही गोहद एस डी एम आर ए प्रजापति के साथ उद्योग विभाग के अधिकारियों ने रणनीति बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की कार्रवाई के दौरान टीम में सम्मिलित उद्योग विभाग के अधिकारी एसके भार्गव, सीपी उपाध्याय, एनएस कुशवाह, एसके सिद्धार्थ, आनंद सिंह यादव, एसएस सिंघल, राकेश चौहान, संजय शर्मा ,एवं अन्य कर्मचारी साथ रहे नरेंद्र सिकरवार राजस्व  निरीक्षक, सौरभ मिश्रा पटवारी मालनपुर, थाना प्रभारी अशोक कुमार गौतम भी  मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे एंडोरी और गोहद चौराहे थाने का पुलिस बल भी मौजूद रहा