मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी कार्यवाही कार्यालय जनसम्पर्क, नगर निगम, ग्वालियर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी कार्यवाही कार्यालय जनसम्पर्क, नगर निगम, ग्वालिय 
देशी कलारी पर प्लास्टिक की बोतल एवं पानी के पाउच मिलने पर वसूला 1 लाख रूपये का जुर्माना 
ग्वालियर दिनांक 19 दिसम्बर 2019/  स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों को लेकर निगमायुक्त श्री संदीप माकिन के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक एवं डब्ल्यूएचओ द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है। दुकानदारों एवं ठेले वालों को गंदगी ना फैलाने तथा स्वच्छता का संदेश देने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। उनको समझाइस देकर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। 
         कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन द्वारा आज सुबह हजीरा क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हजीरा चैराहे के पास स्थित कलारी पर भारी मात्रा में प्लास्टिक की बोतल एवं पानी के पाउच फैले पडे पाये गए। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 1 लाख रूपये का जुर्माना संबंधित कलारी संचालक उदय शिवहरे से वसूल किया। 
     इसके साथ ही बिरला नगर रोड़ पर अजय कुमार जैन द्वारा सड़क पर भवन निर्माण कार्य से निकले मलवे को फैलाया गया था उन पर 2 हजार रूपये का जुर्माना किया गया। वहीं शिंधे की छावनी क्षेत्र में गंदगी पाये जाने पर 500 रूपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही गंदगी पाये जाने पर मंगाराम फैक्ट्री के संचालक पर भी जुर्माने की कार्यवाही की गई तथा रोड़ पर रखे वाहनों को लेकर गैरिज संचालक के खिलाफ भी जुर्माना लगाया गया।      
सूचना/क्र./967/
श्री सुनील गुप्ता का प्रयास मानवता के मार्ग में अनुकरणीय पहल
वार्ड 32 में सफाई मित्रों को बाटें कबंल
ग्वालियर दिनांक 19 दिसम्बर 2019/  वार्ड-32 के तत्वावधान में आज क्षेत्रीय कार्यालय क्र-6 पड़ाव पर वार्ड  में कार्यरत  समस्त महिला स्वच्छता कर्मचारियों को अत्यंत कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु वार्ड के सुप्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री सुनील गुप्ता द्वारा कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अनीता राजेंद्र शर्मा  द्वारा सी.ए. श्री सुनील गुप्ता का स्वागत पुष्पमाला भेट कर किया। 
     कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए श्री राजेंद्र शर्मा एडवोकेट ने कहा कि श्री सुनील गुप्ता का प्रयास मानवता के मार्ग में अनुकरणीय पहल है, ऐसे सार्थक प्रयासों से ही समाज गौरवान्वित होता है। हमारे सफाई मित्र सबसे पहले अपने घरों से निकल कर जब वार्डों में पहंुचते हैं जब हम सो रहे होते हैं ऐसे में हमें भी इनका ध्यान रखना चाहिए। आज जो पुण्य का काम गुप्ता जी ने किया है मैं चाहूंगा कि और भी नागरिक आंगे बडकर जरूरत मंद की मदद करें।  
        आभार प्रदर्शन इंजी आर.पी. अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर नगर निगम उपायुक्त श्री हसीन अख्तर, क्षेत्राधिकारी श्री संजीव झा, प्रो श्री के आर चैबे, श्री राधाकृष्ण शर्मा, श्री संजय वैश्य, श्री भानुप्रताप भदौरिया, श्री यशवंत कौरव, श्री बी.एस. वर्मा, श्री दिलीप रस्तोगी, श्री यशपाल कपूर, श्री कुणियाल, श्री उमेश शर्मा, श्री अरूण वाजपेई एवं वार्ड के समस्त कमचारीगण मौजूद रहे।
सूचना/क्र./968/
रक्कास टैंक से शहर में रात्रि कालीन में होने वाले जल प्रदाय के समय में परिवर्तन
ग्वालियर दिनांक 19 दिसम्बर 2019/  जल प्रदाय संधारण खण्ड क्रमांक 2 मोतीझील रक्कास टैंक से शहर में होने वाले रात्रि कालीन जल प्रदाय के समय में परिवर्तन किया गया है। 
     कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय संधारण खण्ड क्रमांक 2 मोतीझील ने जानकारी देते हुए बताया कि कि वर्तमान में शीत ऋतु के कारण रक्कास टैंक से होने वाली रात्रि कालीन सप्लाई में दिनांक 21 दिसम्बर 2019 से परिवर्तन किया जा रहा है। जिसमें लश्कर सप्लाई हेतु रात्रि 1 बजे से सुबह 6 बजे तक ओवर प्लो तथा सुबह 6 से 9 तक सप्लाई की जायेगी। इसी प्रकार ग्वालियर सप्लाई हेतु रात्रि 1 बजे से सुबह 6 बजे तक ओवर प्लो तथा सुबह 6 से 9 बजे तक सप्लाई की जायेगी। 
सूचना/क्र./969/
अभियान चलाकर शहर के मुख्य मार्गों से हटाये पोस्टर, बैनर
ग्वालियर दिनांक 19 दिसम्बर 2019/  नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर सौंदर्यीकरण एवं शहर की स्वच्छता के लिए अभियान चलाकर शहर के चैराहों एवं मुख्य मार्गों पर लगे पेम्पलेट, बैनर, कटआउट आदि हटाने की कार्यवाही की गई तथा संबंधित के खिलाफ संपत्ती विरूपण अधिनियम के तहत नोटिस जारी किये गए। यदि इसके बाद भी संबंधित के द्वारा पोस्टर, बैनर लगाये जाते हैं। तो संबंधित के खिलाफ एफआई दर्ज कराई जायेगी। 
    उपायुक्त स्वास्थ्य श्री सत्यपाल सिंह चैहान के निर्देशन में निगम के मदाखलत अमले द्वारा गुरूवार को पटेल नगर से होते हुए राजमाता चैराहे तक सिटी सेंटर में क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए पोस्टर, बैनर, पैम्पलेट, कटआउट एवं होर्डिंग आदि हटाये गए। 
    उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्वालियर शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा पूरे शहर में अभियान चलाया जा रहा है, तथा नागरिकों को स्वच्छता में सहयोग करने की अपील भी की जा रही है।  
सूचना/क्र./970/