मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर तहसील डबरा से बड़ी खबर  एक्शन मूड में दिखा डबरा प्रशासन सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों के ऊपर हुई कार्रवाई

मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर तहसील डबरा से बड़ी खबर  एक्शन मूड में दिखा डबरा प्रशासन सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों के ऊपर हुई कार्रवा


ग्वालियर जिले के बाद अब डबरा में भी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण वालों करने वालों के ऊपर होगी कार्रवाई इसके लिए आज एसडीम राघवेन्द्र पांडे के निर्देशन में तहसीलदार नवनीत शर्मा व नगर पालिका सीएमओ प्रदीप भदोरिया एवं अनुपम पाठक ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर ऐसी जगहों को चिन्हित किया है यहां पर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हैं और प्रशासन को कार्रवाई करना है।


फिलहाल तहसीलदार नवनीत शर्मा के नेतृत्व में टीम रामगढ़ पुल के नाले पर बने रंग महल गार्डन के मालिक द्वारा बनाए गए चार दुकानों एवं गार्डन के कमरो के साथ लैट्रिंग बाथरुम को आज एलएनटी और जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया है। वहीं तहसीलदार नवनीत शर्मा का कहना है कि लगातार यह कार्रवाई डबरा में जारी रहेगी और सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।