मध्य प्रदेश से बड़ी खबर देह व्यापार में लिप्त 6 महिला, 4 नाबालिग किशोरियों समेत 12 युवकों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार
- पुलिस ने एनजीओ सदस्य को ग्राहक बनाकर भेजा फिर मारा छापा
- मनासा रोड पर जेतपुरा स्थित बांछड़ा डेरों पर पुलिस ने की कार्रवाई
नीमच. मनासा रोड पर जेतपुरा स्थित बांछड़ा डेरों पर रविवार रात सिटी थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। यहां से देह व्यापार में लिप्त 6 महिला, 4 नाबालिग किशोरियों समेत 12 युवकों को संदिग्ध हालत में गिरफ्ता किया। सोमवार शाम उन्हें जिला न्यायालय में पेश किया जहां से नाबालिग किशोरियों काे वन स्टेप सेंटर व बाकी सभी को जेल भेज दिया।
टीआई नरेंद्रसिंह ठाकुर ने बताया रविवार रात 9.30 बजे बांछडा डेरों में एनजीओ, पुलिस व प्रशासन की टीम कार्रवाई की। जहां एनजीओसदस्य को ग्राहक बनाकर भेजा। जब वैश्यावृत्ति होने की पुष्टि हुई थी तो छापामार कार्रवाई की। यहां से 12 युवकाें, महिला व नाबालिग किशोरियों काे संदिग्ध अवस्था में पकड़ा।
इनको किया गिरफ्तार- बांछड़ा समाज की पुष्पाबाई (40), निशा (40), बबीता (50), कला (40), सारिका (20) व प्रीती (20) व 4 नाबालिग किशोरी के साथ युवकों में संदीप पिता मंगत बलाई, रामकरण पिता नंदराम अटोदे, दीपक पिता काशीराम बलाई, दिलीप पिता काशीराम बलाई, करण पिता रमेश बलाई, कैलाश पिता अमरसिंह भिलाले, मांगीलाल पिता घीसीलाल बलाई सभी निवासी कसरावद खरगोन तथा रोशन पिता लाखन मंडलोई निवासी मनावर जिला धार, इलियास पिता कड़वा अकोले निवासी धरमपुरी जिला धार, असलम पिता सलीम मंसूरी निवासी नीमच सिटी व राधेश्याम पिता मांगीलाल मेघवाल निवासी मेलानखेड़ा तहसील जावद शामिल है।
चारों नाबालिग को वन स्टॉप सेंटर भेजा
डेरे से पकड़ी गई चारों नाबालिग किशोरी शहर के स्कूल में पढ़ने जाती है। उन्होंने कहा कि हम वैश्यावृत्ति नहीं करते है। एनजीओ नया जीवन के सिमल चौहान इन नाबालिगों को छोड़ने के लिए पुलिस अधिकारियों से मिले। टीआई ने कहा कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र की बात नही है। महिला बाल विकास विभाग कार्रवाई करेंगे। चारों नाबालिग को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया