आश्रम में दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लक्ष्यनंद सरस्वती नाम के बाबा ने भूत-प्रेत का सायाबताकर बच्चियों के साथ तीन दिन तक ज्यादती
पंचकूला.रायपुररानी के आश्रम में दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लक्ष्यनंद सरस्वती नाम के बाबा ने भूत-प्रेत का सायाबताकर बच्चियों के साथ तीन दिन तक ज्यादती
की। सेक्टर-5 स्थित महिला पुलिस थाने में आरोपी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
लड़कियों की उम्र 13 और 15 साल है। दोनों बद्दी क्षेत्र की रहने वाली हैं। पिछले महीने 15 साल की पीड़ित आश्रम आई थी। उसके परिवार को बाबा ने बताया था कि बसंत पंचमी पर कार्यक्रम है, ऐसे में तैयारियों के लिए बच्चों को भेज देना। 25 जनवरी को दोनों लड़कियां भाइयों के साथ आश्रम आ गईं। इसके बाद वे27 जनवरी को अपने घर लौटीं।
भाइयों को कमरे से बाहर निकालकर करता था ज्यादती
घर पहुंची बच्चियों ने परिजनों को सारी आपबीती कह सुनाई। लड़कियों ने बताया- दिन में उनसे आश्रम में सफाई कराई जाती थी। रात में भाइयों को उनके कमरे से बाहर निकाल दिया जाता था। इसके बाद बाबा कमरे में आकर गलत काम करता था। बाबा कहता था कि यहां भूतों का साया है। भूत-प्रेत उसके वश में हैं। अगर बात नहीं मानी तो हमारे पीछे भूत छोड़ देगा। उसने किसी को कुछ बताने पर भी जान से मारने की धमकी दी। बच्चियों की बात सुनने के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। बाबा के खिलाफ 376, 506, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों लड़कियों का सेक्टर-6 स्थित जनरल अस्पताल में मेडिकल करवाया है। इसमें रेप की पुष्टि हो गई है।
बाबा बोला-वह मेडिकली अनफिट, जांच में निकला फिट
पुलिस ने बाबा को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की गई, तो उसने कहा कि ये उसके खिलाफ साजिश है, क्योंकि उसके आसपास के लोग उसे डेरे से निकालना चाहते हैं। उसने पुलिस को बार-बार कहा कि वो मेडिकल फिट ही नहीं हैं। वो किसी का रेप कर ही नहीं सकता है। पुलिस ने उसे अरेस्ट करने से पहले सेक्टर-6 स्थित जनरल अस्पताल में मेडिकल करवाया। डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद पांच मिनट में रिपोर्ट दे दी कि बाबा को कोई दिक्कत नहीं है। वह हर प्रकार से मेडिकली फिट है।