दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस ग्वालियर में उत्साह के साथ मनाया गया 

दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस ग्वालियर में उत्साह के साथ मनाया गया
लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता को मतदान करना जरूरी – कलेक्टर 


ग्वालियर 25 जनवरी 2020/ दसवाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस ग्वालियर में भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। समारोह में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित करने के साथ ही मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों और विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। 
 दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी थे। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह, भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के संचालक श्री आलोक शर्मा, एडीएम श्री किशोर कान्याल, एसडीएम श्रीमती जयति सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 
 कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि हमारे देश का लोकतंत्र सबसे मजबूत लोकतंत्र है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। लोकतंत्र में हर नागरिक को अधिकार सौंपे गए हैं। अधिकारों के साथ-साथ हर नागरिक के अपने-अपने दायित्व भी हैं। अधिकारों का उपयोग और दायित्वों का निर्वहन हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। 
 कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि देश की आजादी के लिए अनेक लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी है, तब जाकर हमें आजादी मिली है। आजादी के बाद से ही हमारे देश में लोकतंत्र की मजबूत परंपरा कायम है। इसे और मजबूत बनाने के लिए हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हर युवा को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर मतदान की प्रक्रिया में अवश्य भाग लेना चाहिए। 
 कार्यक्रम के प्रारंभ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह ने कहा कि हमारे देश में भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 में हुआ। वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। हर वर्ष हम 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करते हैं। इस आयोजन का उद्देश्य देश के नागरिकों को मतदान के महत्व को बताना है। निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता का कार्य निरंतर किया जाता है। ग्वालियर जिले में भी मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया है।