सिरसा। सिरसा रेलवे स्टेशन के नजदीक फाटक के पास मंगलवार को एक युवक का शव पीपल के पेड़ से लटका मिला। आशंका जताई जा रही है युवक ने सुसाइड किया ह। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह रेलवे के कर्मचारी ने उन्हें फोन करके बताया था कि एक युवक पीपल के पेड़ से लटका हुआ है। वे मौके पर पहुंचे तो युवक की पहचान की कोशिश की गई। उसकी जेब से एक मोबाइल मिला है, जो लॉक है। पुलिस उस मोबाइल का लॉक खुलवाकर पहचान की कोशिश कर रही है। युवक की उम्र करीब 24 साल है। प्राथमिक दृष्टि से सुसाइड लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है, इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा।