इलाज के इंतजार में बाहर लगी कतार, अंदर वार्ड में खाली रही डॉक्टरों की कुर्सियां  सीएमएचओ साहब..., रोशनी क्लीनिक में नहीं मिलता उपचार

इलाज के इंतजार में बाहर लगी कतार, अंदर वार्ड में खाली रही डॉक्टरों की कुर्सियां
 सीएमएचओ साहब..., रोशनी क्लीनिक में नहीं मिलता उपचा


सतना नयाइंडिया यह तस्वीर जिला अस्पताल में संचालित रोशनी क्लीनिक की है। बुधवार की दोपहर 2 बजे क्लीनिक के बाहर महिलाओं की कतार लगी रही, जबकि क्लीनिक के अंदर चिकित्सक की कुर्सी खाली पड़ी रही है। ऐसे में दूर-दराज से आई महिलाएं इलाज के लिए इंतजार करती रहीं। करीब 2.30 बजे नयाइंडिया की टीम क्लीनिक पहुंची तो लाइन में लगी महिलाओं का दर्द फूट पड़ा। शहर के खजुरी टोला से आई शीला गर्ग ने कहा कि दो घंटे से रोशनी क्लीनिक में बैठे हैं पर चिकित्सक अभी तक नहीं पहुंचे। मैहर के बड़ेरा से आई मुन्नी बाई ने बताया कि करीब 1.30 बजे लाइन में लग गए थे कि जल्दी नंबर आ जाएगा। 2.30 बज रहे हैं। अब तक कोई नहीं आया। स्टाफ कह रहा कि लंच हो गया है।


सप्ताह में एक दिन होती है संचालित
जिला अस्पताल में सप्ताह में एक दिन बुधवार को दोपहर २ बजे से शाम ५ बजे तक बीमार महिलाओं के इलाज के लिए रोशनी क्लीनिक संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें 19 साल से अधिक आयु की महिलाओं में होने वाली बीमारियों की पहचान कर उनका फौरन इलाज करना होता है। यहां 12 से अधिक बीमारियों का उपचार और 21 तरह की जांच करने के निर्देश हैं। साथ ही जो जांच जिला अस्पताल में मौजूद नहीं, वह निजी हॉस्पिटल और पैथोलॉजी में कराने को कहा गया है।