कारगिल के बर्फीले तूफान में शहीद हुए घाटमपुर के लाल धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर पहुंचा घर तो रो पड़ा पूरा गांव

कारगिल के बर्फीले तूफान में शहीद हुए घाटमपुर के लाल धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर पहुंचा घर तो रो पड़ा पूरा गां


उत्तर प्रदेश कानपुर घाटमपुर कोतवाली के बिराहीनपुर गांव में आज उस वक़्त कोहराम मच गया,जब सियाचिन ग्लेशियर में तैनात घाटमपुर के लाल का पार्थिव शरीर सेना के द्वारा उसके पैतृक गांव लाया गया। जहाँ परिजनों के साथ-साथ पूरे गाँव वालो की आँखे भी नम हो गई।


आपको बताते चले कि धर्मेंद्र सिंह उर्फ बब्लू (40) घाटमपुर कोतवाली के बिराहीनपुर गांव के रहने वाले थे जो कि सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे।जहां बीते दिनों वह चौकी पर हिमस्खलन होने के चलते बर्फबारी में दब गये थे।


जिस दौरान सेना ने रेस्क्यू करते हुए जवान को अस्पताल पहुचाया था जहां घाटमपुर लाल शहीद हो गये थे


वही रविवार सुबह शहीद धर्मेंद का पार्थिव शरीर फूलों से सजीधजी सेना की गाड़ी से पैतृक गांव आते ही पूरे परिवार मे कोहराम मच गया जहाँ शहीद के अंतिम दर्शन के लिए कई गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा इलाका शोक में डूब गया। पूरे गांव मे ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा। वही ग्रामीणों ने सेना के द्वारा शहीद का पार्थिव शरीर उतारते ही अमर रहे के नारे लगाने शुरू कर दिये