मध्य प्रदेश धार से बड़ी खबर आबकारी विभाग की मिलीभगत से जप्तशुदा

मध्य प्रदेश धार से बड़ी खबर आबकारी विभाग की मिलीभगत से जप्तशुद प्लास्टिक व लोहे के ड्रम को बग़ैर नीलामी के ट्रक में भरा जा रहा था, कैमरा देख भागे ट्रक वाले


धार। कार्यालय आबकारी उपनिरीक्षक वृत धार के कार्यालय की छत के ऊपर रखे जप्तशुदा प्लास्टिक एवं लोहे, पतरे के ड्रमो को बग़ैर नीलामी की प्रक्रिया के आबकारी विभाग की मिलीभगत से भंगार वाले को प्रति नग के मान से उक्त ड्रमों का सौदा तय किया जा रहा था और सौदा तय होने के बाद उक्त ड्रमों की गिनती छत पर जाकर की गई और बाद में ट्रक क्रमांक MP-09 GP 6807 को लाकर कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया और प्लास्टिक व लोहे के ड्रमों को ट्रक में भरा ही जा रहा था कि मौके पर संवाददाता ने ट्रक व ड्रम को छत से उतारने के फोटो निकाले तो कैमरा देख विभागीय कर्मचारियों व ट्रक ड्राइवर में हड़कंप मच गया और ट्रक ड्राइवर व अन्य तीन चार साथियों ने कार्यालय के कर्मचारी व अधिकारियों से मोबाइल पर चर्चा की ओर उन्हें सूचना दी कि फोटो निकाल लिये गए हैं। आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने खाली ट्रक को बगैर ड्रम भरे ही कार्यालय से रवाना कर दिया गया।
            *इस संबंध में संवाददाता ने आबकारी उपनिरीक्षक मनोज अग्रवाल वृत धार से मोबाइल पर चर्चा कर उनका पक्ष पूछा तो अग्रवाल ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया अभी नहीं हुई है और अभी नार्मल रूप से एक दो लोंगो को बुलाया गया है। वह गिनती कर रहे हैं, उसके बाद वह अपने हिसाब से बोली लगायेगे। बोली लगने के बाद पंचनामा बनाया जायेगा, जो भी मैक्सिमम रेट बतायेगा। उससे चालान भरवाएंगे। अभी नीलामी की प्रक्रिया नहीं हुई हैं।जैसे ही कुछ तय होगा हम आपको बतायेंगे। अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। संवाददाता ने पूछा कि कार्यालय परिसर में ट्रक खड़ा हुआ है और ड्रमों को कार्यालय की छत से उठाया जा रहा है तो अग्रवाल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। संवाददाता ने कहा कि ट्रक का फोटो निकाला गया है तो बोले कि अच्छी बात है आपने फोटो निकाल लिया है।*
मनोज अग्रवाल
उपनिरीक्षक
आबकारी विभाग वृत धार


*इस संबंध में सहायक आयुक्त आबकारी अधिकारी का पक्ष जानना चाहा तो मोबाइल फोन रिसीव नही हो सका।*


सहायक आयुक्त
जिला आबकारी विभाग धार