मध्य प्रदेश ग्वालियर के झांसी रोड थाना प्रभारी द्वारा कांग्रेसी नेता की पिटाई

झांसी रोड थाना प्रभारी द्वारा कांग्रेसी नेता की पिटाई ग्वालियर झांसी रोड थाना अंतर्गत एक रिश्तेदार के परिवार में आपसी झगड़ा को लेकर सुरेश भास्कर कांग्रेसी नेता थाना झांसी रोड पहुंचे उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की इसी दौरान झांसी रोड थाना प्रभारी ने आकर सुरेश भास्कर को गाली गलौज एवं कालर पकड़कर कमरे में ले जाकर बर्बरता एवं मारपीट की और धमकी दी कि कोई भी नेता बने रहो अगर यहां पर आकर अपने नेतागिरी दिखाई तो आपके ऊपर भी मुकदमा कायम कर दिया जाएगा सुरेश भास्कर बीपी एवं शुगर के पेशेंट होने की वजह से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और वहां पर बेहोश हो गए इसी दौरान अनन खनन में पुलिस जांच लेकर आई अभी उनका चिकित्सा उपचार चल रहा है 


  वर्जन ,,,सुरेश भास्कर का कहना है कि मुझे थाना प्रभारी झांसी रोड द्वारा मेरे साथ मारपीट व बर्बरता की गई है इसकी शिकायत मैंने फोन पर माननीय प्रदुमन सिंह तोमर ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन को दी है