मंत्री हर्ष यादव पर सवर्ण वर्ग बिरोधी वाले आरोप को लेकर देवरी क्षेत्र के सवर्ण वर्ग के जनप्रतिनिधिगण व नेतागण आये मंत्री के समर्थन मै सभी आरोप बताये निराधार
मंत्री हर्ष यादव पर सवर्ण वर्ग बिरोधी वाले आरोप को लेकर देवरी क्षेत्र के सवर्ण वर्ग के जनप्रतिनिधिगण व नेतागण आये मंत्री के समर्थन मै सभी आरोप बताये निराधार
मंत्री को बताया सभी बर्ग जाति का सम्मान करने वाला नेता
सागर देवरी - देवरी के एक भारतीय जनता पार्टी के सदस्य सुरेन्द्र मोहन शुक्ला के डम्पर पर लापरवाही को लेकर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई जिसको लेकर नाराज होकर शुक्ला द्वारा सागर के लोकल चैनल सागर एक्सप्रेस पर मंत्री हर्ष यादव के खिलाफ दिये बयान मै बोला गया कि मंत्री सवर्ण वर्ग ब्राम्हण, राजपूत , लोधी, बिरोधी है डम्परो पर हो रही कार्य वाही ,शिक्षको के ट्रान्सर्फर , व रासन दुकानो पर लापरवाही को लेकर अधिकारियो द्वारा सख्त कार्यवाही को लेकर चैनल पर वयान मै बताया कि मंत्री सबर्ण बर्ग बिरोधी है क्षेत्र के सवर्ग के साथ भेदभाव कर रहे है । इस बयान को लेकर देवरी क्षेत्र के सवर्ण वर्ग से जनप्रतिनिधिगण व काग्रेस पार्टी के नेतागण ,पदाधिकारी गण मं त्री हर्ष यादव के समर्थन मै आये सभी ने बताया मंत्री पर लगाया जा रहा आरोप निराधार है। मंत्री हमेशा से सवर्ण वर्ग को सम्मान देते है हमेशा उनके द्वारा सवर्ण बर्ग के नेताओ को सम्मान पूर्वक उच्च पदो पर नियुक्त किया गया है । कभी उनके द्वारा सवर्ण वर्ग के साथ भेदभाव नही किया गया देवरी क्षेत्र से देवरी नेहरू कालेज जनभागीदारी अध्यक्ष पंडित आशीष बाबा राजोरिया ने कहा कि मै मंत्री हर्ष यादव जी के साथ
करीब 20साल से काग्रेस की राजनीति कर रहा हू और कभी मुझे आजतक महसूस नही हुआ किमंत्रीहर्ष यादव ब्राह्मण विरोधी है उनके द्वारा हमेशा सम्मान दिया गया मंत्री जी ने पूर्व मै मुझे ब्लाक अध्यक्ष ,बिधायक प्रतिनिधि, और अब बर्तमान मै कालेज देवरी मै जनभागी दारी अध्यक्ष भी बनाया है जिसका मै हमेशा मंत्री जी का एहसान मंद ब श्रृणी रहूगा । राजोरिया जी ने बताया
कि मंत्री जी द्वारा पूरे क्षेत्र मैं सवर्ण वर्ग को उच्च पदो पर वैठायागया है। मै भी ब्राह्मण हू मै देवरी कालेज के जनभागीदारी अध्यक्ष पद पर हू । पंडित बिजय गुरु जी , शिवराजसिह राजपूत जी लगातार 10दस बर्ष से देवरी- केसली से ब्लाक अध्यक्ष पद पर हर्ष यादव जी द्वारा नियुक्त किये गये है नरेन्द्र राजोरिया जी नन्ही देवरी ,सुरेन्द्र सीग राजपूत जी मुआर , सतीष राजोरिया जी को को ग्रामीण काग्रेस जिला उपाध्यक्ष , श्रीमति सीमारामदास पाठक जीको काग्रेस मै प्रदेश कार्य वाहक सदस्य व केसली महिला ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष बनाया देवरी महिला ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष पूनम प्रथम राजपूत जी को बनाया गया ।पंडित विपिन चौबे जी को प्रदेश सचिव किसान काग्रेस ,पंडित अरविन्द शांडिल जी को मनोनीत पार्षद बित्ते जैन जी को गौरझामर ब्लाक अध्यक्ष काग्रेस अध्यक्ष व नरेश जैन जी को केसली कालेज जनभागीदारी अध्यक्ष बनाया से सभी सवर्ण वर्ग से है जो मंत्री हर्ष यादव जी द्वारा सभी को देवरी से उच्च पदो पर नियुक्त किया गया है वही लोधी समाज से पवन लोधी सिलारपुर को जिला अध्यक्ष व वीरन्द्र लोधी जी को संभाग अध्यक्ष उपभोक्ता संरक्षकआदि ऐसे बहुत सवर्ण वर्ग के लोगो को मंत्री हर्ष यादव जी ने बडे बडे उच्च पदो पर नियुक्त किया है। मंत्री जी की छवी क्षेत्र मै अच्छी बनी हुई है जिसके कारण उनकी छवीधूमिल करने के लिये भाजपा द्वारा षणयंत्र किया जा रहा है और झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की साजिस कीजा रही है काग्रेस से भी कुछ पंडित राजपूत जैन वर्ग नेता जो टिकिट की मांग कर २हे थे उनको टिकिट न मिलने पर जोर तौऱ से उन नेताओ द्वारा मं त्री जी का बिरोध किया ग़या ऐसे बो नेता भी साजिस कर रहे है जो काग्रेस पार्टी के गद्दार नेता है।सुरेन्द्र मोहन शुक्ला भाजपा का सदस्य भी है उनके डम्फर या किसी ओर अन्य के विना रायल्टी के चलाये वाले वाहनो व दो नंबर के फर्जी कामो पर पुलिस द्वारा पकडकर कार्यवाही की गई जा रही है
उसमे मंत्री हर्ष यादवजी का कोई लेना देना नही है। शिक्षा विभाग के जो ट्रान्सर्फर हुये है वह भी प्रभारी मंत्री के आदेशानुसार प्रशासनिक आधार पर ट्रान्सर्फर किये गये है वो किसी जाति धर्म के बिरो. मै व्यक्तिगत आधार पर नही किये गये न ही राशन दुकानो में मं त्री जी का कोई लेना देना नही है।जो राशन दुकान बिक्रेताओ के काला बाजार व अनियमिता की जांच आधार पर कार्यवाही की गई है और अधिकारी द्वारा हटाकर नये विक्रेताओ को दुकान अटैच की गई है । जोकि कार्यवाही फुटअधिकारी द्वारा की गई है । मंत्री जी पर लगाये सभी आरोप निराधार है । मंत्रीजीसभी वर्ग के समाज़ के नेताओ का सम्मान करतेहै ।मं त्री जी क्षेत्र बिकास की राजनीति करते है बिरोधाभास भेदभाव जाति बिशेष का बिरोध करने की राजनीति नही करते है।भाजपा को मंत्री के खिलाफ कोई बडा मुददा नही मिल पा रहा तो इस तरह के झूठे आरोप लगा कर राजनीति करना ठीक नही है।जनता सब जानती है मंत्री जी सर्वाहारा वर्ग के नेता माने जाते है।सम्मानीय सागर के सागर एक्सप्रेस के पत्रकार जी कृपा करके क्षेत्र की पूरी रिपोर्ट ले ।व पूरी जानकारी की पुष्टि कर ले फिर न्यूज पर खबर चलाये आपसे यही आशा है कि खबर मै सच्चाई बताये न ही झूठा आरोप लगाये।