पत्नी ने भी पति पर जवाबी हमला कर दिया।

जमशेदपुर. सरायकेला थाना क्षेत्र के विरामचंद्रपुर गांव में सोमवार की रात पति ने पत्नी और तीन बच्चों पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इस पर पत्नी ने भी पति पर जवाबी हमला कर दिया इस घटना में दंपती की मौत हो गई। जबकि उनकी दो बेटियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बेटे ने खटिया के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। पति मानसिक रूप से असंतुलित था और घटना के पीछे इसे ही कारण माना जा रहा है। इधर, इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है।


मृतक दंपती की पहचान राजेन तियू (55) व बुधनी तियू(45) के रूप में की गई। दंपती की दो बेटिया 6 वर्षीय अनीता तियू व 5 वर्षीय सुनीता तियू गंभीर रूप से घायल हैं। सबसे छोटे बेटे 3 वर्षीय शिवा ने खटिया के नीचे छिप कर अपनी जान बचाई। हालांकि इस क्रम में उसे सिर पर हल्की चोट लगी है।


आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से राजेन की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। परंतु इस एक सप्ताह में उसने कभी भी परिवार वालोंं को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की है। घटना के समय चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण राजेंद्र के घर की ओर भागे। वहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने दरवाजा को अंदर से बंद पाया। इसके बाद ग्रामीणों ने छप्पर को तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद एक-एक कर सभी घायलों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।