आलीराजपुर । पत्नी व साली के साथ गुजरात में रह रहे युवक को अपनी साली को भगाकर ले जाना भारी पड़ गय
। ससुरालवालाें ने उसे समझौते के बहाने गांव बुलाया और बात नहीं बनने पर उसकी जमकर धुनाई की। निर्वस्त्र कर उसे पूरे गांव में घुमाया। बकायदा, इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया। फरियादी ने एफआईआर में सिर्फ मारपीट की बात बताई। पुलिस ने मारपीट की सामान्य धाराओं में केस दर्ज कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को जमानत मिल गई। मामले में एसपी विपुल श्रीवास्तव ने कहा कि निर्वस्त्र करने पर अलग से किन्हीं धाराओं का प्रावधान नहीं है।
मामला उदयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी जामली में 14 जनवरी का है। फरियादी राजिया पिता वेस्ता बामनिया (22) निवासी छोटी उत्ती ने 16 जनवरी को शिकायत की कि मैं अपनी पत्नी वेस्ती व साली मड़ी के साथ गुजरात में रहता था। 14 जनवरी को अपने घर छोटी उत्ती आया था। मेरे साले दीलू ने फोन कर कहा कि तू मड़ी को भगाकर ले गया था, उसका समझौता करना है। मैंने कहा कि मेरे घर आजाओ। इसपर दीलू कुछ साथियों को लेकर मेरे घर आया। उन्होंने कहा कि जामली चलाे वहीं समझौता करेंगे। मैं उनके साथ जामली चला गया। वहां मेरे ससुर लूसिया ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मेरी लड़की को क्यों भगाया कहकर थप्पड़-मुक्कों व लकड़ी से मुझे पीटा। घर में बंद करके मारपीट की। इतने में मेरे गांव के सरपंच व अन्य लोग मुझे ढूंढते हुए आए तो सभी भाग गए। जाते-जाते बोले कि आज तो बच गया किसी दिन जान से मार डालेंगे।
पुलिस ने इन्हें किया था गिरफ्तार : शिकायत पर पुलिस ने 10 आरोपी दीलू पिता भीषण बहुनिया (24), सेकड़िया पिता मगन मोहनिया (24), इंद्र पिता केरम मोहनिया (29), दीनू मेहरा पिता केसरसिंह (30), लूसिया पिता झेतू (50), मगन पिता झेतू (52), हिरू पिता भीषण मोहनिया (30), शूरे पिता झेतरा (32), इडू पिता गुलाबसिंह (30), रावजी पिता अमरसिंह (50) निवासी बड़ी जामलिया पर आईपीसी की धारा 294, 323, 342, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर 20 जनवरी को इन्हें गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को जमानत मिल गई।
आरोपियाें ने फरियादी को पहले हाथ-मुक्कों और लकड़ी से जमकर पीटा। हंसते हुए कुछ लोग घटना का वीडियो बना रहे थे। युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपी यहां नहीं रुके। इसके बाद युवक को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया। एक व्यक्ति उसके पीछे लकड़ी और उसके कपड़े लेकर उसके पीछे चल रहा था। कहीं भी रुकने पर लकड़ी से उसे पीटा जा रहा था। गांव के हैंडपंप पर उसे पानी भी पिलाया। पूरा गांव तमाशबीन बना रहा।