*सजने लगी झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान*
*अवैध क्लिनिक व झोलाछाप डॉक्टरों पर अधिकारी मेहरबान, खुले में बिक रही एमटीपी टेबले*
चित्रकूट।जिले के में संचालित अवैध क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टरों पर अधिकारी मेहरबान है. शिकायत और निरीक्षण के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से ये खुलेआम अपनी दुकानदारी चला रहे हैं।ऐसे क्लीनिकों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक और जिला स्तरीय अपनी टीम भी है, जो खानापूर्ति करते ही नजर आती है। जिले सभी क्षेत्रों में ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें चल रही है, जिस पर संबंधित अधिकारियों की मेहरबानियां बनी हुई है। कर्वी क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सक बिना किसी जानकारी लिए किसी भी मरीज को 500 रुपए में गर्भपात की गोलियां (एमटीपी टेबलेट) दे देते हैं। यही नहीं झोलाछाप चिकित्सकों ने टेबलेट को लेकर नियम भी बता दिए कि सरकार द्वारा रोक लगी हुई है, लेकिन हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं, वो भी पांच मिनट में, जब उनसे पूछा गया कि आप कैसे बेच लेते हो, हमें तो किसी ने टेबलेट नहीं दी तो झोलाछाप चिकित्सक बेझिझक बोला में 2 वर्ष से बहुत टेबलेट बेच रहा हूं, एमटीपी अधिनियम के तहत गैर कानूनी रूप से एमटीपी किट बेचने वाले विक्रेता को 2 से 5 वर्ष सजा का प्रावधान है. इस अधिनियम के तहत प्रशिक्षित डाक्टर तथा सिविल सर्जन द्वारा प्रस्तावित जगह पर ही एमटीपी किट का प्रयोग किया जा सकता है।
केशव शर्मा