बेटे ने बाप की चाकु मारकर की हत्या आरोपी बेटा गिरफ्तार

पलामू. पांकी प्रखंड के पिपरा टांड़ थाना क्षेत्र स्थित लोहरसी गांव में शनिवार को एक बेटे ने अपने पिता को चाकू गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि आरोपी का अपनी सौतेली मां के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी बात पर पिता-पुत्र में अक्सर विवाद होता रहता था।


मृतक की पहचान शंकर साव उर्फ कईल के रूप में की गई। आरोपी रवि रंजन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डालटेनगंज भेज दिया है।


उल्लेखनीय है कि शंकर साव ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी। लेकिन दो साल बाद पत्नी के साथ शंकर का काफी विवाद होने लगा। इसी बीच शंकर साव के बेटे रवि रंजन का सौतेली मां के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। इसे लेकर पिता-पुत्र के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। दोपहर में रवि रंजन ने शंकर की हत्या कर दी।