दाेस्ती गांठकर एक युवती ने पहले ताे युवक काे घर बुलाया और फिर आपत्तिजनक वीडियाे बनाकर ब्लैकमेल किया

श्रीगंगानगर. करीब 15 दिन पहले फाेन पर दाेस्ती गांठकर एक युवती ने पहले ताे युवक काे घर बुलाया और फिर आपत्तिजनक वीडियाे बनाकर ब्लैकमेल किय। युवती और उसके साथियाें ने युवक का माेबाइल व बाइक भी छीन ली। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में दाे युवतियाें व दाे युवकाें काे गिरफ्तार किया है।आराेपियाें से पीड़ित से नकदी लेने के बदले लिखवाए गए फर्जी स्टाम्प पेपर सहित अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।


सदर पुलिस ने बताया कि टिब्बी तहसील के पीर कामड़िया गांव निवासी विकास ने रिपाेर्ट दी थी कि कविता नाम की महिला ने उसे फाेन किया। इसके बाद लगातार फाेन कर दाेस्ती कर ली। 23 फरवरी काे युवती ने उसे अपने घर मदद के लिए बुलाया। वह टाइनी टाॅट्स स्कूल के पास स्थित मकान पर पहंुचा। वहां दाे युवतियां मिलीं। इसके बाद दाे युवक भी आ गए। उन्हाेंने मारपीट की और कपड़े फाड़कर आपत्तिजनक वीडियाे बना लिया। उन्हाेंने वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगे। पीड़ित ने पैसे हाेने से इनकार किया ताे 1.30 लाख रु. देनदारी का स्टाम्प पेपर लिखवा लिया। पुलिस ने ढींगावाली राठान निवासी मंगतसिंह, बलवंतसिंह की ढाणी निवासी कुलजीतकाैर, जानकीनगर निवासी सरबजीतकाैर व गुरुसर माेडिया निवासी जसविंद्रसिंह काे गिरफ्तार किया।