पटना. यहां अगमकुंआ थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास स्थित एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से अपराधियों ने 2.87 लाख रुपए लूट लि। घटना शनिवार दोपहर की है। बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी में पैसे जमा कराने आए लोगों से भी पैसे लूटे।
इस ऑफिस में पैसे का कलेक्शन होता था। लूट की वारदात को 4 से 5 बदमाशों ने अंजाम दिया। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस फाइनेंस कंपनी के ऑफिस और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है