जनपद में मॉनसून के समय वर्षा और बाँधों में जलभराव से नदी के किनारे के गॉंवों में में पानी आने से बाढ़ की स्थिति
आपदा के प्रति जागरूकता के लिए सम्भावित क्षेत्र का दौरा
जनपद में मॉनसून के समय वर्षा और बाँधों में जलभराव से नदी के किनारे के गॉंवों में में पानी आने से बाढ़ की स्थित उत्पन्न होती है जिससे लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का जो सामना करना पड़ता है उस स्थिति में लोगों को त्वरित मदद मुहैया कराई जा सके । साथ मे अन्य आपदा की स्तिथि में पीड़ित तक कम समय में पहुंच बनाने और लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण
के उद्देश्य से जनपद में वाराणासी से आयी 11वीं एनडीआरएफ की टीम जनपद के तहसील एवं गॉवों का दौरा कर उन्हें चिन्हित एवं प्रशिक्षित कर रही है इसी के तहत राजस्व निरीक्षक श्री बिक्रम सिंह, लेखपाल बरदानी लाल एवं कुलदीप सिंह, श्री महेंद्र सिंह यादव प्रधान भुजपुर तथा श्री प्रदीप सिंह गौर प्रधान बजेठा के साथ टीम कमाण्डर अमोल कुमार एवं टीम ने भुजपुर एवं टांडा गॉवों में ग्रामीणों से मिलकर जानकारी
इकट्ठा कर लोगों को आपदा के समय बचाव के उपाय बताकर जागरूक किया । जिसमें बाढ़ के पहले, बाढ़ के दौरान तथा बाढ़ के बाद कि कार्रवाई के बारे में समझाया ताकि लोग बीमार न पड़े ।
केशव शर्मा