जीजा ने अपने दाेस्त के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। उसे 15 दिन तक ओडिशा के सुंदरगढ़ में रखा। दाेनाें ने उसके साथ दुष्कर्म किया

रांची/चान्हो. चान्हाे थाना क्षेत्र की 22 साल की युवती का उसके जीजा ने अपने दाेस्त के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। उसे 15 दिन तक ओडिशा के सुंदरगढ़ में रखा। दाेनाें ने उसके साथ दुष्कर्म किय। गुरुवार शाम उसे गांव के पास अचेत अवस्था में छाेड़कर फरार हाे गए। लाेगाें ने उसे अस्पताल पहुंचाया और पुलिस काे इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही घरवाले पहुंचे। घरवालाें काे पता चला कि उसे जहर दे दिया गया है। वे उसे लेकर रिम्स रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उसकी माैत हाे गई।


शुक्रवार काे रिम्स में उसका पाेस्टमार्टम हुआ, जिसमें जहर से माैत की पुष्टि हुई। यह भी पता चला कि उसके साथ कई दिनाें से दुष्कर्म हाे रहा था। इस संबंध में युवती के पिता ने लड़की के जीजा और दाेस्त के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। अब उसमें दुष्कर्म और हत्या की धारा भी जाेड़ दी गई है। ये दाेनाें ड्राइवर हैं और भाड़े की गाड़ी चलाते हैं। इस घटना से युवती के गांव में राेष है। ग्रामीणाें ने इस घटना की एसआईटी से जांच कराने और आराेपियाें की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। चेतावनी दी है कि अगर आराेपियाें की जल्दी ही गिरफ्तारी नहीं हुई ताे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।


जीजा के एक्सीडेंट की बात कह ले गया
माैत से पहले युवती ने अपने पिता और भाई काे फाेन किया था। उसने बताया कि 15 दिन पहले जीतेंद्र उसके पास आया और कहा कि उसके जीजा का एक्सीडेंट हाे गया है। मैं उसके साथ गई ताे थाेड़ी दूर पर गाड़ी खड़ी थी, जिसमें मेरा जीजा बैठा हुआ था। जब मैंने कहा कि तुम्हें ताे कुछ नहीं हुआ ताे जितेंद्र ने मेरा मुंह दबा दिया और हाथ बांध दिया। फिर मुझे लेकर चले गए। सुनसान इलाके में दाे मंजिला मकान में रखा। जीजा और जितेंद्र राेज वहां आते और शराब पीकर मारपीट करते। फिर दाेनाें मिलकर मुझसे दुष्कर्म करते। वह पिता और भाई से बचाने की गुहार लगा रही थी। वह कहती थी कि उसे किसी सुनसान जगह पर रखा है, वह कहां है, पता नहीं। जीजा कहता है कि पिता से 10 लाख रुपए लाओ नहीं ताे जान से मार देंगे। इस पर दाेनाें ने उसे आश्वस्त किया था कि उसे कुछ नहीं हाेगा।