*बेमौसम बारिश और ओलों ने बढ़ाई किसानों की चिंता-*
*गोहद/भिण्ड-* गोहद क्षेत्र के ग्राम बिरखडी व मेहगांव क्षेत्र में बेमौसम तेज वारिस के साथ गिरे ओले, ओले गिरते ही किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। और इस मायूसी की वजह है खेतों में पकी खड़ी सरसो की फसल। ओलों से हो सकता है भारी नुकसान।