सी यस आई आर के तकनीकी अधिकारी की नियुक्ति पर उठे सवाल एंकर ।।राष्ट्रीय वनस्पति अनुसन्धान सन्स्थान राणा प्रताप मार्ग लखनऊ

स्लग।।सी यस आई आर के तकनीकी अधिकारी की नियुक्ति पर उठे सवाल
एंकर ।।राष्ट्रीय वनस्पति अनुसन्धान सन्स्थान
राणा प्रताप मार्ग लखन
पूरा मामला करोड़ो की हेराफेरी कर आपस मे बंदरबांट का है
सन्स्थान ने टी ए पदों की भर्ती के लिए आखरी ता0 11।08।2017 निर्धारित की थी
वही इन रसूखदारों ने मिलकरनियुक्ति की तारीख 27/3/2020 एवम 2/03 /२020 कर दी वही जहां इन पोस्टों के लिए बहुत सारे मेधावी व अनुभवी अभ्यर्थिउपस्थित हुए थे
लेकिन डा0नोटियाल डॉ डी के उप्रति ने आपस मे मिलकर तीन बैज्ञानिको डॉ यस के तिवारी 
डॉ सुदर्शन कुमार
डॉ डी के उप्रेती ने अपने चहेतों की भर्ती की
इसमे देखा ये गया है कि जो भी इन लोगो के अंडर में पहले से ही कार्य कर रहे थे उनकी भर्ती क्यो की गई
और अगर यही करना था तो फिर वेकेंसी क्यो निकाली गई
वही जब इस संस्थान की ईमानदार कर्मचारी श्रीमती रीमा चौहान ने इनके खिलाफ आवाज उठाई और इनकी शिकायत सी यस आई आर मुख्यालय दिल्ली में की तो उनको जान से मारने की धमकी दी गई
अगर इसकी परत दर परत खोली जाय
तो ये घोटाला 95 करोड़ रु का है
जिससे ये सन्स्थान या तो बन्द हो जाएगा या कंगाली की तरफ खड़ा हो जाएगा
जहाँ एक ओर हमारे प्रधानमंत्री जी माननीय मोदी जी एवम मुख्यमंत्री योगी जी ना खायेंगे न खाने देंगे कि मुहिम चला रहे है
वही उनकी नाक के नीचे इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है
अब देखना ये है कि हमारे प्रधानमंत्री जी एवम हमारे मुख्यमंत्री जी इस मे रोक लगा पाते है या इनके हौसले यूँ ही बढ़ाते रहेंगे
क्या कभी पात्रो को न्याय मिलेगा
क्योकि जो भी इन पोस्टो पर भर्ती किये गए है
उनकी डिग्रियां ही फ़र्जी है
जो चेक हो चुकी है
और इन भर्तियों के लिए खुलेआम 15 /15लाख रु लिए गए है
इस तरह तो कभी जो इसके पात्र है वो तो कभी इन नोकरियों में आ ही नही पाएंगे
गीता वर्मा
उत्तर प्रदेश प्रभारी