थाना नजीराबाद पुलिस को मिली सफलता,केवल 24 घण्टे में ही आई सी आई सी आई बैंक में कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ हुई लूट का किया खुलासा*

*थाना नजीराबाद पुलिस को मिली सफलता,केवल 24 घण्टे में ही आई सी आई सी आई बैंक में कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ हुई लूट का किया खुलासा


प्रभारी निरीक्षक नजीराबाद मनोज कुमार सिंह रघुवंशी की अगुवाई में 27 फरवरी को आई सी आई सी आई बैंक में कार्यरत महिला कर्मचारी से 80 फीट रोड गुमटी गुरुद्वारे के पीछे मोबाइल लूट करने वाले अभियुक्त मो0 अरसलान पुत्र मो0 इश्तियाक उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा।


बरामदगी........
1-एक अदद चोरी का मोबाइल ओप्पो
2.घटना में प्रयुक्त स्कूटी UP 78 FY 8625


*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह रघुवंशी थाना नजीराबाद
2.विजय सिंह,3.नागेन्द्र सिंह,4.मो0अहमद,5.प्रदीप सिंह,6.इन्द्र पाल सिंह,7.देवराज,8. बाल मुकुंद