उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं से अश्लील हरकतें करने के विराेध में शुक्रवार काे गुस्साए लाेगाें ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया
श्रीगंगानगर ब्लाॅक के गांव 22 पीटीडी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं से अश्लील हरकतें करने के विराेध में शुक्रवार काे गुस्साए लाेगाें ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा दिय और दिन भर हंगामा किया। आराेप है कि शारीरिक शिक्षक सहित 4 शिक्षक छात्राओं से अश्लील हरकतें करते थे। इस संबंध में एक वीडियाे भी सामने आया है। मामले में शाम तक चाराें आराेपी शिक्षकाें के खिलाफ छेड़छाड़ का समेजा थाने में केस दर्ज कर लिया। इनमें तीन शिक्षकाें निलंबित किया गया है।
मामले लिप्तता काे लेकर विभागीय जांच हाेगी
मामले में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं करने के आराेप में प्रधानाचार्य साेहनलाल डागला काे एपीओ किया गया है। भादर राम वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी, गजानंद वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक परमानंद को निलंबित कर किया है। इसमें भादर राम व गजानंद को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डूंगरगढ़ (बीकानेर) में उपस्थित देने और वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक परमानंद काे कोलायत में उपस्थिति देने के आदेश दिए हैं। मामले में चाैथे आराेपी शिक्षक इंद्राज बिश्नाेई पर भी छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। मामले लिप्तता काे लेकर विभागीय जांच हाेगी। प्रधानाचार्य सोहनलाल डागला को भी एपीओ कर श्रीगंगानगर मुख्यालय किया गया है। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। जानकारी मिली है कि शिक्षकाें की हरकताें का पर्दाफाश करने व सबूत के लिए पिछले दिनाें वीडियाे भी बनाया गया। ग्रामीणों की मांग एसडीएम आश्वसन दिया कि जल्द ही नए प्रधानाचार्य और शिक्षक लगाए जाएंगे।
चार शिक्षकाें पर छात्राओं से छेड़छाड़ का नामजद मामला दर्ज
22 पीटीडी में सुबह 10 बजे ग्रामीणाें ने स्कूल गेट पर ताला लगा दिया। सूचना मिलने पर समेजा पुलिस, डीएसपी जयसिंह तंवर, एसडीएम मिथिलेश कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हरचंद गोस्वामी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राकेश त्यागी मौके पर पहुंचे। इस बीच ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए। देर शाम तक ग्रामीणों की अधिकारियाें के साथ कई दाैर में वार्ता हुई। ग्रामीण आराेपी शिक्षकाें के निलंबन की मांग कर रहे थे। पुलिस ने ग्रामीणों की रिपोर्ट पर चार अध्यापकों के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया।
ग्रामीणों की रिपोर्ट पर शिक्षक भादरराम, गजानंद, परमानंद तथा इंद्राज के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद आवश्यक हुआ ताे अन्य धाराएं भी जाेड़ी जा सकती हैं। - चंद्रजीत, थाना प्रभारी, समेजा