उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में दरोगा को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम  ने किया गिरफ्तार

Anchor/vo- उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में दरोगा को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम  ने किया गिरफ्ता । गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।  जनपद में  दरोगा के गिरफ्तारी  की खबर जोरों पर होती रही।
अलीनगर थाना अंतर्गत जफरपुरवा पुलिस चौकी के प्रभारी को मुकदमे से नाम निकालने के एवज में10000 रुपये रंगे हाथ लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर के पास एक दुकान पर गिरफ्तार किया है।
 इस संबंध में एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक ने बताया कि अजीत कुमार पटेल अलीनगर थाना के नींबू पुर गांव निवासी के मुकदमे की जांच जफरपुरवा चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह को मिली थी,जिसमें उन्होंने मुकदमे से नाम निकालने के एवज में पीड़ित से 10000 रुपये के लिए कई दिनों से दबाव बना रहे थे। पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत किया था जिस पर टीम गुरुवार को चंदौली न्यायालय के बाहर एक दुकान से पैसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय वाराणसी में पेश किया जाएगा।
 इस कार्यवाही के बाद जहाँ पुलिस  महकमा में खलबली मची रही । वही एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के बाद जनपद में दरोगा की गिरफ्तारी का चर्चा जोरों पर  रहा।
बाइट- निरीक्षक सुरेंद्र नाथ दुबे एंटी करप्शन
केशव शर्मा