आज 31/3/2020 को समाजसेवी संस्था श्रीमती कोमल देवी जनकल्याण समिति की ओर से सुबह भोजन का वितरण किया
संस्था की पहल को देखते हुए लोगों ने बहुत बधाईयां दी एवं गणमान्य लोगों ने संस्था को गुप्तदान भी दिया जिससे 50 किलो आटा ,तेल, आलू, बिस्कुट के पैकेट आदि सामान संस्था के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र शर्मा जी को दिया व संस्था की बहुत प्रशंसा की
संस्था की ओर से जो व्यक्ति सहरिया जाति एवं जो रोजमर्रा की मजदूरी से पेट भरकर गुजरा करते हैं उन सभी लोगों के पास पहुंच कर खाद्य सामग्री वितरित की
संस्था के सभी सदस्यों ने हर व्यक्ति जो इस आपदा कोरोना वायरस में फंसे हुए एवं जो ग्वालियर जिले के निम्न गांव एवं शहर में बासे सभी के पास पहुंच कर सभी सामग्री का वितरण रख रहे है
संस्था के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता श्री शर्मा जी ने सभी दानदाताओं का धन्यवाद किया एवं कहा कि संस्था ने हर समय गरीबों के साथ खड़ी है संस्था अभी इस आपदा में हमेशा गरीबों के लिए तैयार है
संस्था का मंत्र है
"निस्वार्थ भाव से" सेवा"करिए"
इस"धरा"का,इस"धरा"पर,"सब"धरा" रहा जाएगा
अर्थात सेवा धर्म सबपारि"