असवार पुलिस हुई सख्त,लाकडाऊन का उल्लंघन करने वालो को भेजा जायेगा जे असवार-आज सुबह गाँव में राउंड पर आई असवार पुलिस सख्त मूड में नजर आई,टीम का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी असवार दीपेन्द्र यादव ने सख्ती के साथ बाजार को बंद कराया,और लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी,उन्होंने सख्ती दिखाते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग लाकडाऊन का उल्लंघन करेंगे,उनके साथ पुलिस कङाई से पेश आयेगी,चाहे वह कोई भी हो,उसे गिरफ्तार कर कर सीधा जेल भेज दिया जायेगा,पुलिस अपनी जान की परवाह किए बगैर आप लोगों की सुरक्षा में तत्पर है और आप लोग है कि बार-बार समझाने पर भी इसे हल्के में ले रहे हो।उन्होंने स्पष्ट कहा कि दैनिक जीवन के लिए जरूरी सामग्री उचित मूल्य में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाना हमारा फर्ज,और लाकडाऊन का पालन करना आप लोगों का कर्तव्य है