छतरपुर  कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शहर की जनता,समाज सेवी,दान दाताओं का जताया  आभार

 


*छतरपुर  कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शहर की जनता,समाज सेवी,दान दाताओं का जताया  आभा*

*🔺छतरपुर* । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने मे जिले वासियों से प्राप्त हो रहे सहयोग की मैं प्रशंसा करता हूँ साथ ही उन दान दाताओं के प्रति अपना विशेष आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने इस मुश्किल समय मे प्रशासन और जिले वासियों की हर संभव साहयता की।
दूध,फल एवं किराने की दुकाने सुबह 8 से 12 बजे तक ही खुलेंगी। मेरा आप सभी नगर वासियों से अनुरोध है की इस अवधि मे भी कम से कम बाहर निकलें और शासन के निर्देशों का पालन करें अन्यथा हमे सख्त कदम उठाने पड सकते हैं। 
जब भी बाहर आएं सोशल डिस्टन्सिंग (सामाजिक दूरी) मानको का अनिवार्यतः पालन करें।
फ़सल कटाई हेतु लगे मज़दूर एवं हार्वेस्टर पर कोई प्रतिबंध नही है पर सोशल डिस्टन्सिंग मानको की पूर्ति का पालन करते हुए ही सभी किसान काम करें।
लॉकडाउन के कारण फंसे हुए प्रवासी मजदूरों सहित गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए अस्थायी आश्रय, और भोजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जा रही है ।


घबराएं नहीं, सतर्क रहें सुरक्षित रहें।