गरीब को अस्पताल पहुंचा कर करवाया उपचार
आर्थिक मदद के रुप में दिये पांच हजा
उरई जालौन गरीब, असहाय एवं बेसहारा लोगों की मदद में सदैव अग्रणी रहकर तन मन धन से मदद करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी युसुफ अंसारी ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती पैर में फ्रैक्चर से कराह रहे युवक की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की ।मेडिकल कॉलेज में भर्ती पैर में फैक्चर से कराह रहे 45 वर्षीय राजा पुत्र सेठलाल निवासी बृंदावन की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ समाजसेवी युसूफ अंसारी ने आनन फानन मैं मेडिकल कॉलेज पहुंचकर चौकी इंचार्ज मोहम्मद आरिफ से जानकारी ली और उनके साथ इमरजेंसी में पहुंच कर पीड़ित युवक की परेशानी को समझा ।जहां पर डॉक्टरों की सलाह पर उसे जिला अस्पताल लाकर उसके पैर का प्लास्टर करवाया ।यहां पर डॉक्टरों ने उसे झांसी रेफर कर पैर का ऑपरेशन होने की बात कही ।इस पर समाजसेवी युसूफ अंसारी ने पूरी मानवता दिखाते हुए पीड़ित युवक के साथ उसकी नानी श्रीमती जयदेवी पत्नी स्व बटूलाल निवासी कांशीराम कालोनी उरई को नगद पांच हजार रुपए इलाज करवाने के लिए दिये। पीड़ित युवक की नानी श्रीमती जय देवी ने बताया कि उसका नाती राजा कल सुबह 9 बजे काशीराम कालोनी से किसी कार्य से झांसी रोड पर गया था तभी अशोक नाम के होमगार्ड ने राजा पर इस तरह कहर ढाया कि उसका एक पैर टूट गया उसे किसी तरह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। श्रीमती जय देवी ने बताया कि उसका नाती राजा यहां कांशीराम कालोनी में रहकर मंशापूर्ण मंदिर में दुकान लगाकर भगवान की पौशाक बेंचने का काम करता है। कोतवाली पुलिस को सूचना देने के बाबजूद होमगार्ड के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।