ग्राम पंचायत सचिव ने फेक न्यूज़ वायरल कर बनाया दहशत का माहौल

ग्राम पंचायत सचिव ने फेक न्यूज़ वायरल कर बनाया दहशत का माहौ


मुरैना -----जनपद पंचायत मुरैना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ऐंती के सचिव ध्रुव सिंह कौरव ने मुख्मंत्री के लेटरपेड पर जनता से की गई अपील जिसमें लिखा था कि एक अप्रैल से सभी के घरों में तालाबंदी की जाएगी तथा इसके अलावा भी घरों से निकलने पर गोली मार दी जाएगी इस फेक न्यूज को बिना सोचे समझे ही जनता में वायरल कर दहसत का माहौल बना दिया है गौरतलब है कि एक ओर तो देश पर भयानक संकट चल रहा है जिसके लिए शासन,प्रशासन जनता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर भय के इस वातावरण तथा कोरोना जैसी महामारी को समाप्त कर देश व प्रदेश की जनता को भयमुक्त करना चाहते है वहीं जिम्मेदार ग्राम पंचायत सचिव भय मुक्त की जगह भय युक्त वातावरण बनाने से अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं इससे कई ग्राम पंचायतें के निवासी दहसत में है जब कि यह यह फेक न्यूज ग्राम पंचायत जयनगर चौखोटी सचिव द्वारा भी ग्राम पंचायत सचिव ग्रुप में वायरल करना बताया जा रहा है जब इस विषय पर ग्राम पंचायत ऐंती के सचिव ध्रुव सिंह कौरव पहले भी ग्राम पंचायत ऐंती में कई अनियमितता कर चुके हैं तथा गरीब लोगों पर पास के ही होने का दबाव भी बनाते हैं जब इस बात की चर्चा सचिव ध्रुव सिंह कौरव से की गई तो उन्होंने बताया कि यह न्यूज जनपद पंचायत मुरैना से भेजी गई है तथा यह न्यूज ग्राम पंचायत सचिव श्री कृष्ण घुरैया  द्वारा सचिव ग्रुप में भेजी गई है जब कि जनपद पंचायत मुरैना में चर्चा करने पर इस न्यूज़ से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई आदेश नहीं होना बताया गया ग्राम पंचायतों के निवासियों का कहना है कि जब ग्राम पंचायत सचिव द्वारा यह न्यूज दी जा रही है तो हम तो इसको सही मानेंगे क्यों कि सचिवों के पास तो शासन, प्रशासन द्वारा ही सही व सटीक जानकारी दी जाती हैं इस प्रकार ग्राम पंचायतों में सचिवों द्वारा भय का माहौल बना दिया गया है जिससे जनता कोरोना जैसी महामारी के साथ साथ इस फेक न्यूज से भयभीत है जब इस विषय पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी,तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुरैना से बात की गई तो उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया है अब देखना यह है कि क्या पंचायत विभाग के अधिकारियों द्वारा इस प्रकार फेक न्यूज वायरल करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा पाएंगे या नहीं।


 


                  इनका कहना है कि,
   
कोई भी न्यूज आने पर उसकी पुष्टि बिना किए अगर ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा वायरल कर इस प्रकार दहशत का माहौल बनाया है तो हम सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।



           तरुण भटनागर
         मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना