कालाबाजारी का खात्मा करने हेतु गरीब व असहाय लोगो की मदत के लिये फरिश्ता बनकर खडा हुआ रतनलाल नगर, दबौली व्यापार मण्डल

कालाबाजारी का खात्मा करने हेतु गरीब व असहाय लोगो की मदत के लिये फरिश्ता बनकर खडा हुआ रतनलाल नगर, दबौली व्यापार मण्ड


कानपुर कोरोना नाम के इस जानलेवा वायरस से अपने देश की जनता को बचाने व इस वायरस को पूरी तरह से खतम करने के लिये सरकार ने कई जिलो को लाकडाउन कर दिया है जिसके बाद से ही अधिकतम दुकानदारो ने भक्छक बनकर कालाबाजारी कर आम जनता को दोगुना दामो मे राशन का सामान बेचकर उन्हे लूटने का काम चालू कर दिया है..._


_*जिसको देखते हुऐ* गोविन्दनगर थाना छेत्र मे स्थित रतनलाल नगर, दबौली व्यापार मण्डल के सदस्यो ने गरीबो व असहाय लोगो की मदत के लिये एक अहम अथवा नेक कदम उठाया है जिसपर व्यापार मण्डल के लोगो ने बीते दिन सोमवार को करीब 25 से 30 कुंटल आटा थोक बाजार से भी कम दाम 20/-रुपये प्रति किलो की दर से आम जनता को बेचा जिसके साथ ही साथ कुछ गरीब व असहाय लोगो को मुफ्त आटा देकर उनकी मदत की..._


_*रतनलाल नगर, दबौली व्यापार मण्डल के सदस्यो ने लाकडाउन के अगले दिन से ही* गरीब, असहाय व मिडिल क्लास लोगो के लिये मदत की योजना बना ली थी जिसके चलते लाकडाउन के पहले दिन के बाद से ही व्यापार मण्डल के सदस्यो ने अपने-अपने पास से पैसो का कलेक्शन करके राशन का सामान खरीदकर लाकर थोक बाजार के दामो से भी कम दामो मे जनता को आलू, प्याज, आटा, चावल आदि राशन का समान बेचकर उनकी मदत करने का कार्यक्रम चालू कर दिया है जिसे खरीदने के लिये सैकडो कि तादात मे हर रोज बड़े, बुजुर्ग, बच्चे महिला आदि लोगो कि भीड़ जमा होती है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ताक मे रखकर एक-एक मीटर दूर खड़े होकर लाइन लगाकर राशन खरीदते है_


_*यह कार्यक्रम* मनोज सिंघ के संरक्षण मे प्रारंभ किया गया जिसमे मुख्य रूप से व्यापार मण्डल अध्यक्ष शैलेंद्र पाण्डेय उर्फ शैलू, महामंत्री रिंकू ठाकुर, प्रदीप खुराना, अनुपम मिश्रा, प्रीतम आहूजा, टीटू मिश्रा, रोसी, एडo सतीश मिश्रा, पंकज ठाकुर, गोलू,  अनूप तिवारी, अनुज सिंघ व अन्य सहयोगियो के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित हो सका..._


_*जिसमे व्यापार मण्डल कार्यकर्ताओ का कहना है की* जनता कि मदत के लिये राशन वितरण का कार्यक्रम लगातार तबतक चालू रहेगा जबतक कि जनपद मे हो रही समस्याए खतम नही हो जाती