कोरोना वायरस से बचाव के लिए युवक काग्रेस ने बाँटे साबुन, फेस माक्स और निरमा पैके
देवरी सागर -
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिस प्रकार से देवरी प्रशासन अलर्ट होकर लोगो से घर मै रहने व 144 धारा तथा कर्फ्यू का पालन करने का निवेदन कर २हा है साथ ही फेस मास्क वाटकर व गरीब भूखे लोगो को खाना पैकेट वितरण कर रहा है वही दूसरी ओर युवक कांग्रेस देवरी भी देवरी बिधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री न मंत्री हर्ष यादव के मार्गदर्शन युवक काग्रेस की टीम द्वारा देवरी नगर के बार्डो मै घर घर जाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिये लोगो को फेस माक्स , साबुन एवं निरमा पैकेट वितरित कर रहे है एवं नगर की जनता से आग्रह करते हुये कहा कि एक दिन में करीब 4 से 5 बार साबुन से अपने हाथ साफ करे फेस मास्क लगाये व अपने घर के सभी सदस्यों को बाहर न निकलने दे न स्वयं बाहर जाये प्रशासन के निर्देशों का पालन करे प्रशासन आप सब की सुरक्षा एवं स्वास्थ ठीक रहे इसके लिये निर्देश दे रहा हैै युवक काग्रेस देवरी की टीम सभी नगर वासियो के सुख दुख मै साथ है कोई भी समस्या होने पर युवक काग्रेस टीम आपकी सेवा मै हाजिर रहेगी इस संकट समय मै हम सब आपके साथ है किसी भी प्रकार की चिन्ता न करे
आपकी समस्या का निराकरण करने के लिये हम सभी टीम के लोग व हमारे क्षेत्र के बिधायक हर्ष यादव जी आपके साथ खडे है साबुन फेस माक्स निरमा पैकेट वितरण में मोनू भारके, भगवत यादव,सौरभ नामदेव ,शुभम शर्मा, भरत रजक, शैंकी राय ,समीर खान , निखिल रजक सचिन नामदेव वीरेन्द्र लोधी मुकेश सेन आदि युवक काग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।